POLITICS; ‘वोट चोरी’ के खिलाफ दिल्ली में आज कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन, रामलीला मैदान में रैली, राहुल गांधी समेत सियासी दिग्गज होंगे शामिल

नई दिल्ली, देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ‘वोट चोरी’ का मुद्दा छोड़ना नहीं चाहती है। यही वजह है कि राष्ट्रीय राजधानी के रामलीला मैदान में आज कांग्रेस बड़ा प्रदर्शन करने जा रही है। इसमें लाखों लोगों के शामिल होने का दावा किया जा रहा। पार्टी नेताओं का कहना है कि देशभर से कार्यकर्ता वोट चोरी के खिलाफ एकजुट होने वाले हैं। दिल्ली के रामलीला मैदान में ‘वोट चोरी’ के मुद्दे पर प्रदर्शन में राहुल गांधी समेत पार्टी के दिग्गज नेता शामिल होंगे। इस दौरान उनका निशाना केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और चुनाव आयोग ही होगा।
रामलीला मैदान में ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ रैली
पार्टी नेताओं का दावा है कि कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर समेत अलग-अलग राज्यों से कांग्रेस कार्यकर्ता दिल्ली की रैली में पहुंच रहे हैं। कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने बताया कि इससे लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के प्रदर्शन को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि हमारे राज्य में ‘वोट चोरी’ अभियान बेंगलुरु के फ्रीडम पार्क में एक बड़े सम्मेलन के साथ शुरू हुआ। रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में एक और बड़ा कार्यक्रम है। कर्नाटक से 1,000 से ज्यादा पार्टी कार्यकर्ता पहले ही दिल्ली पहुंच चुके हैं।
रैली को लेकर क्या है पार्टी की तैयारी
डीके शिवकुमार ने कहा कि पार्टी नेता राज्य के सभी हिस्सों से ट्रेन और फ्लाइट से दिल्ली पहुंचे हैं, और बताया कि 100 से ज्यादा विधायक और एमएलसी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। शिवकुमार ने साफ किया कि वे भी उनके साथ प्रदर्शन में शामिल होंगे। शिवकुमार ने कहा कि चुनाव हारने के बाद भी, पार्टी नेता राहुल गांधी ने लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए ऐसा ही एक कार्यक्रम आयोजित किया था।
छत्तीसगढ़ से 5 हजार कार्यकर्ता होंगे शामिल
दिल्ली में कांग्रेस वोट चोर, गद्दी छोड़ रैली निकालेगी, जिसमें शामिल होने पीसीसी चीफ दीपक बैज दिल्ली रवाना हुए। बैज ने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा, 14 दिसंबर को रामलीला मैदान पर रैली होगी। इसमें मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, सोनिया और प्रियंका गांधी समेत देशभर से तमाम बड़े नेता शामिल होंगे। छत्तीसगढ़ से 5 हजार कार्यकर्ता दिल्ली पहुंचेंगे।




