कला-साहित्य

MEMORY; कुलपति एमडी कावरे ने कहा- कुशाभाऊ ठाकरे सादगी, शुचिता और सिद्धांतों के प्रकाश स्तंभ

0 कुशाभाऊ ठाकरे की पुण्यतिथि में श्रद्धांजलि सभा
रायपुर,संगठन शिल्पी, त्याग और सादगी की प्रतिमूर्ति और विश्वविद्यालय के प्रेरणास्त्रोत श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे की 22वीं पुण्यतिथि में उनकी प्रतिमा स्थल पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। पुष्पाजंलि अर्पित करने के उपरांत अपने संक्षिप्त वक्तव्य में कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति एवं संभागायुक्त रायपुर महादेव कावरे ने कहा कि श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे जी सादगी, शुचिता और सिद्धांतों के प्रकाश स्तंभ रहे हैं। राष्ट्र निर्माण और संगठन को मजबूत करने में उनका अतुलनीय योगदान अविस्मरणीय है।

श्री कावरे ने कहा कि सामाजिक-राजनीतिक जीवन में शीर्ष नेतृत्वकर्ता होने के साथ ही हजारों कार्यकर्ताओं के मार्गदर्शक और आदर्श रहे। उनके राष्ट्र सेवा का भाव हमें निरंतर कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने की शक्ति प्रदान करता है। ठाकरे जी महान राष्ट्रवादी चिंतक हैं, आपके आदर्श जीवन और मूल्यों से प्रेरित छत्तीसगढ़ शासन द्वारा स्थापित पत्रकारिता विश्वविद्यालय अपने विद्यार्थियों के लिए सदैव प्रेरणा का केंद्र रहेंगा।
कुशाभाऊ ठाकरे के ग्राम स्वालंबन के विचारों से प्रेरित होकर एवं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सतत् मार्गदर्शन में ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इसी कड़ी में विश्वविद्यालय के गोद ग्रामों की महिलाओं को पैरा एवं फूलों के आर्ट क्रॉफ्ट का विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। छत्तीसगढ़ राज्य आजीविका मिशन बिहान के धरसीवां विकासखंड और सहेली सोशल वेलफेयर फाउंडेशन, नवागांव के सहयोग से 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जनसंचार विभाग सभागृह में किया गया है।
सभा में कार्य परिषद सदस्य प्रभात मिश्र और कुलसचिव सुनील कुमार शर्मा ने भी श्रद्धांजलि वक्तव्य दिया। सभा का संचालन शैलेन्द्र खंडेलवाल ने और आभार प्रदर्शन सौरभ शर्मा उपकुलसचिव ने किया। इस अवसर पर प्राध्यापक डॉ. नृपेन्द्र कुमार शर्मा, डॉ. राजेन्द्र मोहंती सहित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button