कानून व्यवस्था
ACCIDENT; बीजापुर-नैमेड नेशनल हाईवे में ट्रेलर ने पिकअप को मारी टक्कर, चार की मौत, 10 घायल
जगदलपुर, छत्तीसगढ़ के बीजापुर-नैमेड नेशनल हाईवे में बुधवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने पिकअप को टक्कर मार दी। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। वहीं 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार हादसा बीजापुर-नैमेड नेशनल हाईवे के मिनगाचल के पास हुई है। ग्राम मुसालूर के तेलम परिवार एक कार्यक्रम से वापल लौट रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही ट्रेलर ने टक्कर मार दी। हादसे में चार लोगों की मौके पर मौत हो गई। वहीं 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।