ACCIDENT; रेत खदान ढहने से 3 लोगों की मौत, अवैध खनन चल रहा था, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी..
जबलपुर, मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के गोसलपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कटरा रामखीरिया में रेत की खदान में काम करने के दौरान खदान धंसने से 7 मजदूरो के दबने की सूचना है। वहीं हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई व 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। उन्हें इलाज के लिए अस्पातल भेजा गया। वहीं 1 को लापता बताया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।
एएसपी सोनाली दुबे ने बताया कि, दिन्नू खटीक मजदूर लगाकर 20 फीट गहरी बरनू नदी के किनारे खदान से रेत निकलवा रहा था।इस दौरान अचानक से खदान धस गई।जिसमें मुकेश (35 वर्ष ) पिता जगन खटीक, मुन्नी बाई (38 वर्ष ) पति जगन बसोर व राजकुमार (29 वर्ष ) पिता कैलाश खटीक मौत हो गई। वही घायलों में खुशबू (25 वर्ष ) पति विनोद, सावित्री (35 वर्ष ) पति अनु बसोर व चांदनी (20 वर्ष ) पिता राजू बसोर शामिल हैं। साथ ही 1 युवक अभी लापता है।जिसकी खोज जारी है।सभी मृतक कटरा के रहने वाले हैं। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।