ACCIDENT; सड़क हादसे में मां-बेटे और युवक की मौत,पिकअप से बचे तो मिनी ट्रक ने कुचला,राहगीर मोबाइल उठाकर भागे
अंबिकापुर, सरगुजा के सीतापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगारी के पास शुक्रवार दोपहर हुए सड़क हादसे में मां- बेटा सहित तीन लोगों की मौत हो गई। तीनों एक ही मोटरसाइकिल पर सवार थे। पिकअप से बचने के प्रयास में मोटरसाइकिल सामने से आ रही ट्रक के नीचे घुस गई। कुचलते हुए ट्रक आगे बढ़ गई। मोटरसाइकिल ,ट्रक के बीच में ही फंस गया। दुर्घटना में तीनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। युवक और महिला का शव बुरी तरीके से कुचल गया था। मोटरसाइकिल चालक ने भी हेलमेट नहीं पहना था।
सरगुजा जिले के बतौली से लगे ग्राम पंचायत भटको की मनिहारो बाई (40), पुत्र दिनेश (नौ) के साथ पड़ोस में रहने वाले आकाश गोंड (21) को साथ लेकर उसी की मोटरसाइकिल से रिश्तेदार के यहां उलकिया सीतापुर गई थी। शाम को तीनों मोटरसाइकिल से वापस लौट रहे थे। राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगारी पुल के पास मोटरसाइकिल के आगे-आगे एक पिकअप जा रही थी। पिकअप के चालक ने अचानक गाड़ी मोड़ दी। पीछे मोटरसाइकिल चला रहे आकाश ने बचने के लिए वाहन को दूसरी दिशा में ले जाने का प्रयास किया उसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक माजदा ट्रक क्रमांक यूपी एच टी 7573 से टक्कर हो गई।देखते ही देखते मोटरसाइकिल ट्रक के नीचे आ गया। सड़क पर लगभग 20 मीटर तक घसीटने के बाद जब ट्रक खड़ी हुई तो मां-बेटे के साथ युवक का क्षत-विक्षत शव देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। मोटरसाइकिल,दुर्घटनाकारित करने वाले ट्रक के बीच में ही फंसा रहा। तेज गति की ट्रक के कारण हादसा हुआ। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है।
मोटर साइकिल सवार ले गए मृतकों का मोबाइल इसलिए पहचान करने में देरी
सीतापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगारी के पास हुए सड़क हादसे के बाद काफी देर तक तीनों मृतकों का शव सड़क पर ही पड़ा हुआ था । दुर्घटनाग्रस्त ट्रक भी वहीं खड़ा हुआ था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना के तत्काल बाद एक मोटरसाइकिल में सवार होकर युवक के रास्ते से गुजर रहे थे। युवकों ने किसी प्रकार की सहायता नहीं की बल्कि घटनास्थल पर पड़ा मृतकों का मोबाइल उठाया और बड़ी तेजी से भाग निकले। आसपास खड़े लोगों ने उन्हें ऐसा करने से मना भी किया लेकिन युवकों ने किसी की नहीं सुनी और भाग निकले। मोबाइल नहीं मिलने के कारण मृतकों की पहचान में समय लगा।