कानून व्यवस्था

ACCIDENT; पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर, ससुर-दामाद की मौत, श्राद्ध कार्यक्रम से लौट रहे थे

बलौदाबाजार,  तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार ससुर-दामाद की मौत हो गई है। पूरी घटना गुरुवार सुबह 11 बजे की है। जब ससुर-दामाद आरंग से मुड़पार संडी आ रहे थे। तभी रायपुर की ओर जा रही पिकअप ने खोरसी गांव के पास बाइक को टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि बाइक सीधे पिकअप के नीचे जा घुसी। वहीं घटना के बाद से आरोपित ड्राइवर मौके से भाग हो गया। खरोरा पुलिस ने पिकअप को जब्त कर लिया है। पोस्टमार्टम के बाद दोनों शव स्वजनों को सौंप दिए गए हैं।

बताया जा रहा है कि ससुर रामसिंग के बड़े भाई छन्नू साहू का श्राद्ध कार्यक्रम था, जिसमें शामिल होने के लिए पत्नी अपने पति और बच्चों के साथ मायके आई थी। इसी दौरान बाइक सवार ससुर-दामाद किसी कार्य से आ रहे थे, तभी यह दुखद घटना हो गई। वही दूसरा पहलू ये है कि आठ वर्ष पहले पति बारात लेकर अपनी ससुराल गया था। अब पत्नी उसकी अर्थी लेकर ससुराल जाएगी। इस हादसे में ससुर रामसिंग उर्फ मन्नू साहू (52) निवासी ग्राम मुड़पार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दामाद गौकरण साहू (27 वर्ष) निवासी ग्राम ससहा पामगढ़ गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

Related Articles

Back to top button