ACTION; गृहमंत्री की ट्रैवल्स और टैक्सी संचालकों को चेतावनी, एयरपोर्ट पर गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं, सुधर जाएं वर्ना खैर नहीं
रायपुर, छत्तीसगढ़ के रायपुर स्वामी विवेकानंद विमानतल में ट्रैवल्स व टैक्सी संचालकों द्वारा यात्रियों से की जा रही बदसलूकी की बात अब राज्य शासन तक भी पहुंच गई है। प्रदेश के गृह मंत्री विजय शर्मा ने रायपुर विमानतल के ट्रैवल्स व टैक्सी संचालकों को चेतावनी दी है कि अब वे यात्रियों से बदसलूकी करना छोड़े दें। यह उनके लिए आखिरी चेतावनी है। पुलिस द्वारा भी काफी बार उन्हें समझाया जा चुका है।
गृह मंत्री ने कहा कि अब यदि टैक्सी व ट्रैवल्स संचालक विमानतल में यात्रियों से बदसलूकी करते है तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मालूम हो कि पिछले दिनों विमानतल के बाहर टैक्सी संचालकों के बीच जमकर मारपीट हुई थी। साथ ही कई बार यात्री बिठाने को लेकर विवाद होते रहता है।
राहुल ट्रैवल्स की विदाई 31 को
विमानन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रायपुर विमानतल के राहुल ट्रैवल्स का ठेका भी अब समाप्त हो चुका है और इस महीने 31 जनवरी को उसकी कार्यअवधि पूरी होने वाली है। इसके बाद अगले महीने से विमानतल अथारिटी ने टैक्सी संचालकों व ओला,उबर को भी आने की अनुमति दी है। अथारिटी का कहना है कि जल्द ही टैक्सी के लिए नया टेंडर भी निकाला जाएगा। इसके साथ ही जल्द ही विमानतल में खाने के लिए नए फूड सेंटर भी आने वाले है,इसका भी टेंडर जारी किया जाएगा।
अब पांच मिनट तक फ्री पिकअप ड्राप की सुविधा
स्वामी विवेकानंद विमानतल में अब यात्रियों को छोड़ने आने वाले परिजनों के लिए फ्री पिकअप ड्राप की सुविधा पांच मिनट कर दी गई है, यानि पांच मिनट तक उनसे कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। इसके साथ ही अब पार्किंग शुल्क के लिए फास्टटैग की सुविधा शुरू की गई है। इसके साथ ही आने वाले दिनों में रायपुर से नए शहरों के लिए उड़ानें भी शुरू होगी।