EXAM;12 अक्टूबर को होगी ये परीक्षा,एडमिट कार्ड जारी,100 पदों पर होना है भर्ती

रायपुर, छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने रविवार 12 अक्टूबर को आयोजित होने वाली वार्ड ब्वाॅय एवं वार्ड आया की लिखित भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए है। परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। ध्यान रहें बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा में प्रवेश नहीं मिलेगा।परीक्षा का समय पूर्वान्ह 11:00 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक रहेगा। यह परीक्षा 10 जिलों में आयोजित की जाएगी।
इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं के तहत वार्ड बॉय और आया के 100 पदों (HWBA25) को भरा जाएगा।इसमें वार्ड ब्वॉय के 50 और वार्ड आया के लिए 50 पद रखे गए ।वार्ड ब्वॉय भर्ती के लिए पुरुष उम्मीदवार ही पात्र हैं।
इन जिलों मे होगी परीक्षा
सरगुजा, कोरिया, बिलासपुर, धमतरी, दुर्ग, जांजगीर-चांपा, कोरबा, कांकेर, रायगढ़, रायपुर और राजनांदगांव में परीक्षा आयोजित की जाएगी।
परीक्षार्थियों को इन बातों का रखना होगा ध्यान
- परीक्षा हॉल में प्रवेश के लिए गेट पर मेटल डिटेक्टर से परीक्षार्थियों की जांच की जाएगी।
- परीक्षार्थियों को अपने साथ प्रवेश पत्र और एक वैध पहचान पत्र लाना अनिवार्य है ।
- इंटरनेट से डाउनलोड किए गए प्रवेश पत्र के साथ एक सादे कागज पर दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो भी साथ लाना होगा।
- परीक्षार्थियों को हल्के रंग की टी-शर्ट या हाफ शर्ट और हल्के जूते या चप्पल पहनकर आना होगा।
- कान में किसी भी प्रकार का आभूषण, जैसे बाली, झुमका आदि पहनना मना है।
- परीक्षा हॉल में घड़ी, पर्स, मोबाइल, बेल्ट, गॉगल्स (चश्मा), म्यूजिक या इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और किसी भी संचार साधन को ले जाना पूरी तरह से प्रतिबंधित है।
कैसे डाउनलोड करें?
- सबसे पहले CG Vyapam की आधिकारिक वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर जाएं।
- Ward Boy/Ward Aaya Recruitment Admit Card 2025 लिंक पर क्लिक करें।
- अपनी Registration Number और Date of Birth डालें।
- अब Admit Card स्क्रीन पर दिखाई देगा. इसे डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें।
- Admit Card किसी भी उम्मीदवार को डाक से नहीं भेजा जाएगा।