कृषि

Agricultural University; विचार गोष्ठी में युवाओं ने प्रस्तुत की 2047 के विकसित भारत की परिकल्पना

रायपुर , इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर में आजादी के 100 वर्ष पूर्ण होने तक विकसित भारत के भावी स्वरूप पर विजनरी डाक्युमेंट ‘‘विकसित भारत मिशन @ 2047’’ के परिपेक्ष्य में ‘‘कृषि-शिक्षा, अनुसंधान, प्रसार एवं विकास की भूमिका’’ विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस विचार गोष्ठी में रायपुर मुख्यालय में संचालित कृषि महाविद्यालय, कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यलय में अध्ययनरत छात्रों ने आजादी के 100 वर्ष पूर्ण होने तक विकसित भारत के भावी स्वरूप एवं कार्ययोजना के संबंध में विचार व्यक्त किये और 2047 के विकसित भारत की परिकल्पना की।

भारत सरकार द्वारा संचालित इस कार्यक्रम के तहत माननीय प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में देश के आर्थिक, सामाजिक, पर्यावरण, सुशासन सहित स्थाई विकास के भावी स्वरूप एवं उसका रोड मेप तैयार किया जाएगा। इस कार्यक्रम में छात्रों द्वारा चर्चा, परिचर्चा, भाषण, वाद-विवाद, पोस्टर, रैली एवं सोशल मीडिया के माध्यम से व्यक्त किये गये विचारों को ‘‘Ideas from Youth for Viksit Bharat @ 2047’’ वेब पेज पर अपलोड किया जाना है। विचार गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में कृषि महाविद्यालय रायपुर के अधिष्ठाता डॉ. जी.के. दास उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. संजय शर्मा ने की।
विद्यार्थियों द्वारा विचार गोष्ठी में सकल घरेलू उत्पाद में कृषि की भागीदारी, कृषि प्रसंस्करण को बढ़ावा देना, एग्री बिजनेस पार्क स्थापित करना, वर्षा जल प्रबंधन, वर्टिकल फार्मिंग, मृदा रहित खेती, कृषि में जलवायु परिवर्तन के प्रभाव तथा व्यवसायिक कृषि को अपनाना आदि विषयों पर 25 छात्र-छात्राओं ने अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर छात्रां द्वारा प्रस्तुत सर्वश्रेष्ठ 10 विचारों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। रायपुर मुख्यालय के समस्त महाविद्यालयों के 200 से अधिक विद्यार्थियों ने ‘‘विकसित भारत मिशन @ 2047’’ कार्यक्रम के अंतर्गत ‘‘भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करेंगे’’ का ऑनलाईन शपथ ग्रहण कर ई प्रमाण पत्र प्राप्त किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में निदेशक प्रक्षेत्र डॉ. एस.एस. टुटेजा उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन वैज्ञानिक डॉ. रामा मोहन सावू ने किया।

‘‘विकसित भारत मिशन @ 2047’’ कार्यक्रम के तहत इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित समस्त महाविद्यालयों एवं कृषि विज्ञान केन्द्रों में भी इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button