AIRLINES;बिलासपुर से दिल्ली और कोलकाता के लिए सीधी विमान सेवा का सीएम साय ने किया शुभारंभ
रायपुर, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज अपने रायपुर स्थित निवास कार्यालय से वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर बिलासपुर-दिल्ली और बिलासपुर-कोलकाता सीधी विमान सेवा का शुभारंभ किया. इस दौरान उप मुख्यमंत्री अरुण साव सहित अनेक जनप्रतिनिधि बिलासपुर स्थित बिलासा देवी केंवट विमानतल पर और मुख्यमंत्री निवास पर लोकसभा सांसद सुनील सोनी उपस्थित थे.
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस अवसर पर कहा कि हमारे प्रधानमंत्री का संकल्प है कि हवाई चप्पल पहनने वाले भी हवाई यात्रा कर सकें. इस उद्देश्य से पूरे देश में हवाई सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है. आज न्यायधानी बिलासपुरवासियों की लंबे समय से चली आ रही एक बड़ी मांग पूरी हो रही है. बिलासपुर से कोलकाता और बिलासपुर से नई दिल्ली के लिए सीधी हवाई सेवा प्रारंभ हो रही है. मेरी ओर से इसके लिए बिलासपुर वासियों को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं.
जगदलपुर से जबलपुर-दिल्ली फ्लाइट
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि आज जगदलपुर के लिए भी बड़ी खुश खबरी है, आज जगदलपुर से जबलपुर के लिए भी हवाई सेवा प्रारंभ हो रही है. इस हवाई सेवा का लाभ बस्तर क्षेत्र के लोगों को मिलेगा. यहां व्यापार और पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग आदि क्षेत्रों में नई संभावनाओं के द्वार खुलेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि बिलासपुर हवाई अड्डे को अपग्रेड करने का काम चल रहा है. जल्द ही यहां नाइट लैंडिंग की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी.
72 सीट प्लेन का होगा संचालन
बिलासा देवी केंवट विमानतल चकरभाटा बिलासपुर को 3 सीव्हीएफआर लायसेंस प्राप्त हुआ है. यहां 72 सीटर प्लेन का संचालन होगा. विमानन विभाग द्वारा इस हवाई अड्डे पर नाईट लैंडिंग की सुविधा के लिए 3 सीआईएफआर के लिए आवेदन किया गया है. यह सुविधा भी बिलासपुर विमानतल पर जल्द प्रारंभ होगी.
एलायंस एयर दे रही है सुविधा
एलायंस एयर द्वारा आज छत्तीसगढ़ में तीन हवाई सेवाएं प्रारंभ की जा रही हैं. इनमें से बिलासपुर से दो हवाई सेवाएं-दिल्ली-बिलासपुर-दिल्ली और कोलकाता-बिलासपुर-कोलकाता तथा जगदलपुर-जबलपुर -दिल्ली. आज कोलकाता से पहली सीधी उड़ान 8.55 बजे बिलासपुर आकर 9.40 बजे कोलकाता के लिए रवाना हुई. इसी तरह दिल्ली से दूसरी उड़ान 9.30 बजे बिलासपुर आकर 10.10 बजे दिल्ली के लिए रवाना हुई.