राजनीति
ALECTION; पूर्व सीएम बघेल ने लोकसभा चुनाव लड़ने से मना किया, कहा- घूम-घूम कर प्रचार करना चाहता हूं
रायपुर, लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। इसी बीच खबर आई है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस अपने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लोकसभा चुनाव के मैदान में उतार सकती है। हालांकि पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने चुनाव लड़ने से इन्कार कर दिया है। उन्होंने कहा किमैं चुनाव नहीं लड़ना चाहता, लोकसभा सीटों में चुने गए प्रत्याशियों के पक्ष में घूम-घूम कर प्रचार करना चाहता हूं।
सूत्रों को मुताबिक शनिवार को हुई स्क्रीनिंग कमेटी में बैठक में प्रस्ताव रखा गया था कि भूपेश को राजनांदगांव लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया जाना चाहिए। बैठक में पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर की तरफ से यह प्रस्ताव रखा गया है। वहीं सरगुजा के टीएस सिंहदेव को भी मैदान में उतारा जा सकता है।