Games

GAME;अभा.वन खेलकूद स्पर्धा नवंबर में, राज्य स्तरीय चयन स्पर्धा में 600 खिलाडी शामिल हुए, बुधवार को भी स्पर्धा जारी रहेगी, 250 खिलाडियों का चयन होगा

रायपुर, 28 में अखिल भारतीय वन खेलकूद स्पर्धा के लिए आज राजधानी रायपुर में हुई राज्य स्तरीय चयन स्पर्धा में राज्य के करीब 600 खिलाड़ी शामिल हुए। चयन स्पर्धा कल 3 सितंबर को भी जारी रहेगी करीब 23 खेलों के लिए करीब ढाई सौ खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।

बता दें 28वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद स्पर्धा आयोजन नवंबर 2025 में उत्तरांचल में होगा। छत्तीसगढ़ इस स्पर्धा का चैम्पियन रहा है।स्पर्धा में उत्कृठ प्रदर्शन छत्तीसगढ़ के नाम रहा है। आज मंगलवार को प्रातः विवेकानंद स्टेडियम कोटा रायपुर में आकर्षक मार्च पास्ट के साथ खेल का शुभारंभ हुआ। मार्च पास्ट की सलामी प्रधान मुख्य वनसंरक्षक श्रीनिवास राव ने ली। मार्च पास्ट में बस्तर, सरगुजा, बिलासपुर, दुर्ग एवं रायपुर संभाग के खिलाड़ी शामिल हुए। मंच पर एपीसीसीएफ प्रेम कुमार, स्पर्धा के नोडल अधिकारी शालिनी रैना, सीसीएफ श्रीमती मरसीबेला, आलोक तिवारी, दिनराज प्रभाकर, डीएफओ तेजर शेखर, खेल अधिकारी संगीता राजगोपालन, उपवन मंडल अधिकारी आनंद कुदरिया, दीपक तिवारी, संदीप सिंह आदि मौजूद थे।

प्रारंभ में उपवनमंडल अधिकारी रायपुर आनंद कुदरिया ने अतिथियों का स्वागत किया। डीएफओ तेजस शेखर ने बताया कि अधिकांश खेलों के लिए खिलाड़ियों का चयन आज हुआ है। शेष स्पर्धाओं के लिए खिलाड़ियों का चयन कल होगा। करीब ढाई सौ खिलाड़ी चयनित किए जाएंगे। स्पर्धा में राज्य के खिलाड़ी बड़ी संख्या में शरीर हुए। मार्च पास्ट में जगदलपुर प्रथम एवं बिलासपुर दूसरे स्थान पर रहा ।

Related Articles

Back to top button