STRIKE; कामबंद आंदोलन की तैयारी के लिए फेडरेशन की बैठक 13 को, सभी प्रांत अध्यक्ष मौजूद रहेंगे

रायपुर, छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की बैठक 13 अगस्त बुधवार को दोपहर 1 बजे, प्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ कार्यालय, शंकर नगर, रायपुर में आयोजित की गई है। बैठक में 22 अगस्त को घोषित कलमबंद एवं काम बंद आंदोलन की तैयारियों पर पर्यवेक्षक जानकारी प्रस्तुत करेंगे।
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशनके प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा ने बाताया है कि सभी संगठन के प्रांत अध्यक्ष आंदोलन को ऐतिहासिक बनाने हेतु सुझाव व मार्गदर्शन देंगे। प्राप्त सुझावों के आधार पर फेडरेशन आवश्यक निर्णय लेगा। बैठक में फेडरेशन से संबद्ध सभी प्रांत अध्यक्ष/महामंत्री को आमंत्रित किया गया है । सभी प्रांत अध्यक्षों की मौजूदगी में सकारात्मक और सर्वसम्मत निर्णय लिया जायेगा । फेडरेशन द्वारा लिया गया निर्णय सभी प्रांत अध्यक्षों पर मान्य होगा।
बता दें मोदी की गारंटी लागू करने समेत 11 सूत्रीय मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने चरणबद्ध आंदोलन का ऐलान किया है। इसके तहत 22 अगस्त को कलमबंद एवं काम बंद आंदोलन का ऐलान किया है।