स्वास्थ्य

HC; हाईकोर्ट ने प्रदेश के निजी मेडिकल कॉलेजों को जारी किया नोटिस, दो हफ्ते में मांगा जवाब

 बिलासपुर. प्रदेशभर के निजी मेडिकल कॉलेजों के छात्रहित से जुड़े एक महत्वपूर्ण मामले में कल हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। हाईकोर्ट ने प्रदेशभर के निजी मेडिकल कॉलेजों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। चीफ जस्टिस के डीबी में हुई सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने तमाम मेडिकल कॉलेजों से दो हफ्ते में जवाब मांगा है।

बता दें कि ईडब्ल्यूएस कैटगरी से जुड़ी एक मेडिकल छात्रा प्रतीक्षा जांगड़े ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है। याचिका में कहा गया है कि कॉलेज के ट्रांसपोर्ट और हॉस्टल का उपयोग ना करने के बावजूद उससे प्रबंधन लाखों रुपए वसूलने का दवाब बना रहा है।

याचिका में कॉलेज फीस रेग्युरेट्री नियम का पालन नहीं करने की बात कही गई है। आज इस मामले में सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने प्रदेशभर के निजी मेडिकल कॉलेजों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। चीफ जस्टिस के डीबी में हुई सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने तमाम मेडिकल कॉलेजों से दो हफ्ते में जवाब मांगा है।

Related Articles

Back to top button