ASSEMBLY;साधराम हत्याकांड की CBI जांच की मांग पर सदन में हंगामा, गर्भगृह में पहुंचे कांग्रेसी विधायकों ने की नारेबाजी, सभी निलंबित
रायपुर, छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के 13वें दिन कवर्धा के लालपुर में साधराम यादव हत्याकांड का मुद्दा गरमाया। साधराम यादव मामले को लेकर विपक्ष ने सीबीआइ जांच की मांग को लेकर सदन में जमकर हंगामा शुरू कर दिया। विपक्ष के विधायक गर्भगृह में पहुंचकर नारेबाजी करने लगे। सदन में हंगामे और नारेबाजी के चलते विपक्ष के सभी विधायकों को निलंबित कर दिया गया। वहीं विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई। इसके बाद निलंबित कांग्रेसी विधायकों ने विधानसभा परिसर में गांधी प्रतिमा के पास प्रदर्शन किया।
दरअसल, विधानसभा में विपक्ष ने साधराम यादव हत्याकांड मामले की सीबीआइ जांच की मांग की। इसे लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष में तीखी नोकझोंक हुई। इस पर गृह मंत्री विजय शर्मा ने बयान दिया कि साधराम हत्याकांड बिरनपुर घटना से अलग है। यह हत्या हथियार से नहीं विचारों से की गई है। लोगों के कश्मीर आने-जाने का लिंक मिला है। इस मामले की जांच चल रही है।