CAMP;चुनाव के पहले नगरी निकाय शिविर में पहुंचे विधायक पुरंदर, त्रिमूर्ति नगर में सुलभ शौचालय एवं सामुदायिक भवन बनाने के दिए निर्देश
रायपुर, भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा एवं निगम आयुक्त अबिनाष मिश्रा ने कल नगर निगम के जोन 2 के वार्ड 6 में डब्ल्यूआरएस दुर्गा पंडाल मैदान में लगे जनसमस्या निवारण शिविर का निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक ने त्रिमूर्ति नगर में सुलभ शौचालय एवं सामुदायिक भवन बनाने के निर्देश दिये, दुर्गा पंडाल मैदान को बजरी डालकर व्यवस्थित करने कहा गया है।
छत्तीसगढ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के आदेशानुसार नगरीय निकाय चुनाव के पहले नगर निगम रायपुर के वार्डो में लगाये जा रहे शिविर के तहत जोन 2 के वीरांगना अवंति बाई लोधी वार्ड क्रमांक 6 के क्षेत्र में डब्ल्यूआरएस दुर्गा पंडाल मैदान त्रिमूर्ति नगर में जनसमस्या निवारण पखवाडा शिविर लगाया गया है। वहां पहुंचकर रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा एवं नगर निगम आयुक्त अबिनाष मिश्रा ने सभी शासकीय विभागों के स्टालों में पहुंचकर निरीक्षण किया। वार्ड पार्षद व एमआईसी सदस्य श्रीमती अंजनी राधेश्याम विभार, एमआईसी सदस्य सुन्दर लाल जोगी, पूर्व पार्षद गोपाल सोना एवं जोन कमिश्नर डाॅ. आर.के. डोंगरे सहित संबंधित अधिकारी भी मौजूद थे।
एमआईसी सदस्य श्रीमती अंजनी विभार के अनुरोध पर विधायक पुरंदर मिश्रा ने नगर निगम के संबंधित अधिकारियों को वार्ड 6 के त्रिमूर्ति नगर क्षेत्र में सुलभ शौचालय का निर्माण एवं जनउपयोग हेतु नये सामुदायिक भवन का निर्माण करने प्रस्ताव तैयार कर तत्काल स्वीकृति लेकर प्राथमिकता से कार्य करने के निर्देश दिये। विधायक पुरंदर मिश्रा ने वार्ड पार्षद के अनुरोध पर दुर्गा पंडाल मैदान में बजरी डालकर उपयोग हेतु सुव्यवस्थित करने कहा है। विधायक ने जनसमस्या निवारण पखवाडा शिविर में राशन कार्ड केवाईसी, आयुष्मान कार्ड, श्रमकार्ड, आधार कार्ड , आय प्रमाण पत्र सहित सफाई, पेयजल, स्ट्रीट लाईट से संबंधित जनसमस्याओं से अवगत कराकर उसका त्वरित समाधान कराने का आव्हान नागरिको से किया है।