कानून व्यवस्था

Coal Scam;आरोपी पेशी में नहीं आए तो जज ने जेलर को लगाई फटकार, वीसी के जरिए कराई पेशी

रायपुर,  करोड़ों के कोयला घोटाला मामले के 11 आरोपियों की बुधवार को कोर्ट में पेशी न होने पर न्यायाधीश ने नाराजगी जताते हुए जेलर को तलब कर जमकर फटकारा। दोपहर बाद जेल प्रशासन ने आरोपियों की वीसी के जरिए पेशी कराई। न्यायाधीश ने मामले की अगली सुनवाई छह जनवरी नियत की है।

बुधवार को कोयला घोटाला मामले के विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की अदालत में सुनवाई हुई। मामले में भिलाई नगर कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव, चंद्रदेव यादव समेत आरोपित बनाए गए नौ लोग तीसरी बार कोर्ट में पेश नहीं हुए, जबकि कोर्ट ने अक्टूबर में सभी को कोर्ट में हाज़िर होने के लिए नोटिस जारी किया था। ईडी के अधिवक्ता सौरभ पांडेय ने विधायक देवेंद्र यादव, पूर्व चंद्रदेव राय समेत रायपुर सेंट्रल जेल में बंद आरोपियों के कोर्ट में पेशी में नहीं आने पर आपत्ति जताई। इसे न्यायाधीश ने गंभीरता से लेते हुए जेलर को कोर्ट में तलब कर जमकर फटकार लगाई। इसके बाद आनन-फ़ानन में जेल प्रशासन ने भोजन अवकाश के बाद वीडियो कांफ्रेंस के जरिए जेल में बंद सभी आरोपितों को कोर्ट में पेश किया। न्यायाधीश ने मामले की अगली सुनवाई की तारीख़ छह जनवरी तय की है।

ईडी के अधिवक्ता सौरभ पांडेय ने बताया कि कोल घोटाला और मनी लांड्रिंग मामले में आरोपी राजेश चौधरी जमानत पर हैं। अक्टूबर में उन्हें छोड़कर कोई अन्य विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की अदालत में पेश नहीं हुआ था, जिस पर न्यायालय ने सभी को पुन: नोटिस देने के लिए आदेशित किया था। कोर्ट में पेश किए गए दूसरे पूरक आरोप पत्र में कांग्रेस विधायक देवेंद्र सिंह यादव, चंद्रदेव प्रसाद राय, आईएएस रानू साहू, विनोद तिवारी, रोशन कुमार सिंह, मनीष उपाध्याय, नवनीत तिवारी, नरवन साहू समेत 11 लोगों को आरोपी के तौर पर नामजद किया गया है। इनमें रानू साहू और निखिल चंद्राकर पहले से ही जेल में हैं, बाकी के नौ आरोपियों को अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है।

Related Articles

Back to top button