STRIKE; नियमित बिजली कर्मी आज से काली पट्टी लगाएंगे, संविदा कर्मी आज से आंदोलन पर

रायपुर. पावर कंपनी के नियमित, संविदा और ठेका कर्मचारी आगामी दो दिन अपनी-अपनी मांगों को लेकर आन्दोलन-अवकाश पर रहेंगे. आश्वासन के बाद भी मांगें पूरी नहीं होने से नाराज नियमित कर्मचारी आज से काली पट्टी लगाकर काम करेंगे. वहीं नियमितिकरण समेत 4 सूत्रीय मांगों के लिए संविदा कर्मी 1 और 2 अक्टूबर को काम बंद करेंगे. दूसरी ओर, ट्रांसमिशन कंपनी के सब स्टेशनों के ऑपरेटरों ने भी 2 अक्टूबर को सामूहिक अवकाश पर रहने की चेतावनी दी है. नियमित, संविदा एवं ठेका बिजली कर्मचारी मांगें पूरी नहीं होने से नाराज हैं.
छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ महासंघ के क्षेत्रीय अध्यक्ष परमेश्वर कन्नौजे एवं सचिव नीलांबर सिन्हा ने बताया कि ओपीएस, संविदा के नियमितिकरण, 3 प्रश तकनीकी भत्ता समेत 22 सूत्रीय मांगों को लेकर कर्मचारी 1 से 8 अक्टूबर तक काली पट्टी लगाकर विरोध दर्ज कराएंगे. उनका कहना है कि मांगों के संबंध में कंपनी प्रबंधन द्वारा बार-बार केवल आश्वासन दिया जा रहा है. मांगों पर अभी तक कोई ठोस निर्णय नहीं हुआ है. मांगों को लेकर महासंघ द्वारा चरणबद्ध आन्दोलन किया जा रहा है. सप्ताहभर काली पट्टी लगाकर विरोध करने के बाद भी 9 अक्टूबर तक मांगों पर निर्णय नहीं हुआ तो कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने बाध्य होंगे.
महाप्रबंधक यशोभद्र जैन सहित 3 विद्युत कर्मियों की विदाई
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज मुख्यालय में कल आयोजित समारोह में महाप्रबंधक (वित्त) यशोभद्र जैन को सेवाभवन मुख्यालय डंगनिया में सेवानिवृत्ति के अवसर पर भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर पाॅवर कंपनी के तीनों एम.डी. सर्वश्री एस.के.कटियार, राजेश शुक्ला, भीमसिंह कंवर, डायरेक्टर श्री आर.ए.पाठक ने श्री जैन को उज्जवल भविष्य एवं स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएं दी। इसी प्रकार लोड डिस्पैच सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में भिलाई में पदस्थ अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ सुभेलाल कोरटिया एवं वरिष्ठ पर्यवेक्षक (परीक्षण) ललित कुमार वर्मा को सेवानिवृत्ति उपरांत देय हितलाभों के साथ उनका अभिनंदन किया गया।