कानून व्यवस्था

CRIME;भाजयुमो नेता ने भाई के साथ मिलकर युवती को बेरहमी से पीटा, FIR दर्ज 

जुर्म दर्ज

रायपुर, राजधानी रायपुर में भाजयुमो नेता सोनू राजपूत और उसके भाई की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। शनिवार रात आरोपियों ने आवारा कुत्तों को लेकर युवती रानी गुप्ता के साथ विवाद किया और फिर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। दोनों पर घर में पथराव करने का भी आरोप है। मामला गंज थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, शनिवार रात पीड़िता रानी गुप्ता और भाजयुमो नेता सोनू राजपूत के बीच अवारा कुत्तों को लेकर विवाद खड़ा हो गया। घटना के दौरान सोनू का भाई मोनू राजपूत भी वहां मौजूद था। विवाद इतना बढ़ गया कि सोनू और मोनू ने लाठी-डंडे से युवती पर हमला कर दिया, जिससे रानी के सिर और आंखों के पास चोटें आई।  

घटना के बाद रानी गुप्ता ने भाजयुमो नेता सोनू और उसके भाई के खिलाफ गंज थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज जांच शुरू कर दी है। 

Related Articles

Back to top button