कानून व्यवस्था

CRIME; जनपद पंचायत दफ्तर में घुसकर ठेकेदार ने पुलिस के डंडे से आरईएस एसडीओ और इंजीनियर को पीटा, ठेकेदार की भी धुनाई

अंबिकापुर, सरगुजा के बलरामपुर जिले के राजपुर जनपद पंचायत में घुसकर ठेकेदार ने पुलिस के डंडे से आरईएस एसडीओ और इंजीनियर से मारपीट की. इस घटना के बाद आक्रोशित जनपद के कर्मचारियों ने कार्यालय का मेन गेट बंद कर ठेकेदार की पिटाई कर दी.

यह मामला जिले के राजपुर जनपद पंचायत का है. जनपद कार्यालय में पदस्थ कर्मचारियों ने ठेकेदार और पुलिस के साथ साठगांठ का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस ने ठेकेदार के खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र लाया. इस घटना के बाद क्षेत्र में मामला गरमाया हुआ है.

Related Articles

Back to top button