CRIME; कार से 22 लाख के सोने-चांदी के आभूषण जब्त, खुफिया चैंबर में छिपाकर ओडिशा से रायपुर ला रहे थे तस्कर
महासमुंद, महासमुंद पुलिस ने रेहटीखोल अंतरराज्यीय चेक पोस्ट पर शनिवार को कार से भारी मात्रा में सोने-चांदी के आभूषण बरामद किया है। तस्कर सोने को ओडिशा से रायपुर ला रहे थे। जब्त सोने-चांदी की कीमत 22 लाख 31 हजार 280 रुपये आंकी गई है। कार में सवार दो लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस मामले की पूछताछ कर रही है।
पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो तस्कर भारी मात्रा में सोने-चांदी के आभूषण लेकर कार से महासमुंद की ओर जा रहे हैं। इसके बाद पुलिस एक्टिव हुई। साइबर सेल और सिंघोड़ा पुलिस की संयुक्त टीम रेहटीखोल चेकपोस्ट पर बैरिकेटिंग लगाकर वाहनों की जांच शुरू की। टीम ने चेकपोस्ट पर ओडिशा की ओर से आ रही तेज रफ्तार ईको स्पोर्ट्स कार क्रमांक CG- 04 MS 6711 को रोककर पूछताछ की।
कार में सवार युवकों ने बताया कि वे दोनों ओडिशा के सोनपुर से रायपुर जा रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने कार की तलाशी ली तो चैंबर में 81 ग्राम के सोने का नेकलेस, झूमके, चैन और 23 किलो 790 ग्राम चार चांदी की सिल्ली मिली। गहनों के संबंध में दस्तावेज दिखाने के लिए कहा तो युवकों ने कोई भी वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाए। जिसके बाद पुलिस ने गहनों को जब्त कर लिया।