CS; रायपुर में अपर कलेक्टर रही IAS वीरा राणा बनीं MP की नई मुख्य सचिव, आदेश जारी
भोपाल, मध्य प्रदेश में चुनावी नतीजों से पहले हलचल तब तेज हो गई जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से आज अपर मुख्य सचिव वीरा राणा ने मुलाकात की थी। मध्य प्रदेश शासन के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस दिनांक 30 नवंबर 2023 को रिटायर होने जा रहे हैं। उनके स्थान पर वीरा राणा आईएएस को मध्य प्रदेश का नया मुख्य सचिव बनाया गया है। IAS वीरा राणा अविभाजित मध्यप्रदेश में रायपुर की अपर कलेक्टर रह चुकी है।
दरअसल, वीरा राणा 1988 बैच की आईएएस अफसर हैं. वीरा राणा 2024 में रिटायर्ड होगी। ऐसे में मार्च तक उन्हें ही मुख्य सचिव बनाए रखने का निर्णय लिया जा सकता है। वीरा राणा मूल रुप यूपी की रहने वाली हैं. राणा मुख्य सचिव बनती हैं तो वे मध्य प्रदेश शासन की दूसरी महिला होंगी जो मुख्य सचिव बनी है . इनसे पहले निर्मला बुच मध्य प्रदेश की पहली महिला मुख्य सचिव रह चुकी हैं. इनका कार्यकाल 22 सितंबर 1991 से एक जनवरी 1993 तक था.