राज्यशासन
DISSOLVED; आरडीए सहित इन प्राधिकरणों में हुई नियुक्तियां रद्द, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश
रायपुर, छत्तीसगढ की विष्णुदेव सरकार ने मंडल आयोग व प्राधिकरण में नियुक्तियां रद्द कर दी है। राज्य सरकार के फैसले के बाद अब धड़ाधड़ आदेश जारी हो रहे हैं। कल ही करीब एक दर्जन निगम बोर्ड व प्राधिकरण के अध्यक्ष व सदस्यों की सेवाएं समाप्त की गयी थी। आज भी आदेश का सिलसिला जारी है।
राज्य सरकार ने रायपुर विकास प्राधिकरण और सिरपुर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष व सदस्यों की सेवाएं रद्द कर दी है। आवास एवं पर्यावरण विभाग की तरफ से इस संदर्भ में आदेश जारी कर दिया गया है।