Doctor Murder;दरिंदगी की हद पार,बेरहमी से पिटाई, फिर रेप और अंत में मर्डर…डॉक्टर रेप-मर्डर केस में नया ट्विस्ट
कोलकाता, पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ जो हुआ, वैसी दरिंदगी शायद ही किसी ने देखी हो. बेरहमी से पिटाई, फिर रेप और अंत में मर्डर… इस दरिंदगी ने सबको रुला दिया है. कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के में रोंगटे खड़े कर देने वाले खुलासे हुए हैं. कोलकाता के आरजी कर मेडिकल एंड हॉस्पिटल की ट्रेनी डॉक्टर के साथ दरिंदगी की हद पार हुई थी. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में यह बात सामने आई कातिल ने उसे इतनी बुरी तरह से पीटा था. इसमें पीड़िता के चश्मे चकनाचूर हो गए थे. कांच के टुकड़े उसकी आंखों में घुस गए थे.
बता दें कि कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ बर्बरता से रेप और हत्या के मामले में देशभर के डॉक्टर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. पीड़िता की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला है कि दरिंदे ने 31 साल की पीजी स्टूडेंट डॉक्टर का न केवल रेप किया था. बल्कि उससे पहले विरोध करने पर बुरी तर पीटा था. उसे इस कदर पीटा गया था कि उसके शरीर के एक-एक अंग पर चोट के निशान थे. ऑटोप्सी रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़िता के हाथ और चेहरे पर काटने के निशान मिले हैं. रिपोर्ट में बताया गया है कि उसके चश्मे के कांच के टुकड़े आंखों में घुस गए थे. इतना ही नहीं आरोपी ने पीड़िता का सिर दीवार पर भी पटका था, जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आई थीं.
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हैरान करने वाले खुलासे
सोमवार को कोलकाता पुलिस ने ट्रेनी डॉक्टर के परिवार को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सौंपी. ऑटोप्सी रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़िता के हाथ और चेहरे पर काटने के निशान मिले हैं. रिपोर्ट में बताया गया है कि उसके चश्मे के कांच के टुकड़े आंखों में घुस गए थे. इतना ही नहीं आरोपी ने पीड़िता का सिर दीवार पर भी पटका था, जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आई थीं. बताया जा रहा है कि आरोपी ने दीवार पर सिर पटकते समय पीड़िता का मुंह दबा दिया था, जिससे उसके चेहरे पर चोट के निशान हैं. यही नहीं, दरिंदगी की हद तो तब पार हो गई जब आरोपी ने ट्रेनी डॉक्टर की गला घोंटकर हत्या कर दी. कई रिपोर्ट्स के मुताबिक डॉक्टरों को उसके प्राइवेट पार्ट पर चोट के निशान भी मिले हैं, जिससे रेप की पुष्टि होती है.
कौन है वह दरिंदा
दरअसल, 31 साल की पोस्ट-ग्रेजुएट ट्रेनी डॉक्टरर कोलकाता के फेमस सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में काम करती थी. मेडिकल कॉलेज के ही सेमिनार हॉल के अंदर उसके साथ दरिंदगी की गई थी. इसके बादग उसकी हत्या कर दी गई. यह घटना गुरुवार की है. उसका शव शुक्रवार सुबह को मिला था. कोलकाता पुलिस ने संजय रॉय नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी कोलकाता पुलिस के साथ काम करने वाला सिविक वॉलंटियर है. उसे 12 हजार रुपए सैलरी मिलती थी. वह पुलिस का धौंस दिखाकर सारे गलत काम करता था.
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में क्या-क्या
रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्रेनी डॉक्टर पर उस वक्त वार किए गए थे जब वह जिंदा थी. उसके प्राइवेट पार्ट पर लगी चोटों से संकेत मिलता है कि उसके साथ रेप हुआ था. बर्बरता से मारपीट करने और यौन उत्पीड़न के बाद आरोपी ने ट्रेनी डॉक्टर की गला घोंटकर और दम घोंटकर हत्या कर दी. रिपोर्ट में मौत का समय शुक्रवार सुबह 3 से 5 बजे के बीच बताया गया है. पुलिस का कहना है कि मर्डर के बाद संजय रॉय घर गया और देर तक सोता रहा. संजय रॉय का आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल से कोई लेना देना नहीं था. लेकिन वह वहां अक्सर आता जाता था.
कैसे पकड़ा गया दरिंदा
रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी संजय रॉय नशे में धुत था. इस बीच आरोपी के हाथ और चेहरे पर भी काटने के निशान मिले हैं, जिससे पता चलता है कि पीड़िता ने खुद को बचाने के लिए विरोध किया था. वहीं, अधिकारियों ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि उसने सबूत मिटाने के लिए अपने पहने हुए कपड़े धोए थे. तलाशी के दौरान उसके जूते मिले जिन पर खून के धब्बे लगे हुए थे.
वारदात से पहले ट्रेनी डॉक्टर ने क्या किया था?
बंगाली दैनिक आनंदबाजार पत्रिका की एक रिपोर्ट के अनुसार, पीड़िता ने उस रात 2:30 बजे अपने चार सहयोगियों के साथ खाना खाने से पहले पेरिस ओलंपिक में नीरज चोपड़ा का भाला फेंक मुकाबला देखा था. इसके बाद वह आराम करने के लिए सेमिनार हॉल गई थी. पुलिस ने सात जूनियर डॉक्टरों के बयान दर्ज किए हैं, जिनमें से चार ने उस रात पीड़िता के साथ खाना खाया था. घटना की जानकारी सबसे पहले परिवार वालों को देने वाले असिस्टेंट सुपर को कल तलब किया गया है. इसके साथ ही चेस्ट डिपार्टमेंट के हेड को भी तलब किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि पीड़िता ने उस रात 11 बजे अपनी मां से बात की थी और बताया था कि उसने ऑनलाइन खाना ऑर्डर किया है. खाना खाने के बाद पीड़िता सेमिनार हॉल चली गई, जहां उसने एक लाल कंबल ओढ़ा और वहां नीले रंग के कार्पेट पर सो गई. बताया जा रहा है कि आरोपी ने उस पर हमला उस वक्त किया, जब वह सो रही थी.