स्वास्थ्य
HEALTH;अभनपुर के दो चिकित्सकों का बस्तर तबादला, बालौद से पांच चिकित्सक हटाए गए,गरियाबंंद के चिकित्सकों पर भी गिरी गाज
चिकित्सक

रायपुर, स्वास्थ्य मंत्रालय ने आधी रात को 58 मेडिकल अफसरों का तबादला आदेश जारी किया है. आदेश के मुताबिक अभनपुर रायपुर स्वास्थ्य केंद्र के दो चिकित्सकों को बस्तर स्थानांतरित किया गया है। वहीं बालौद जिले से पांच चिकित्सकों को अन्यत्र तबादला किया गया है। वहीं विवाद के चलते गरियाबंद की सीएमएचओ गार्गी यदु को धमतरी मेडिकल अफसर के पद पर पोस्ट किया गया है। सिविल अस्पताल कुरूद में पदस्थ यू एस नवरत्न को गरियाबंद के नए मुख्य चिकित्सा अधिकारी बनाए गए हैं।
जारी सूची में गरियाबंद जिला अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर केके सहारे रायपुर संचनालय में प्रभारी संचालक बनाए गए हैं। हमेशा रजिस्टर में ड्यूटी दिखाने वाली गरियाबंद की महिला चिकित्सक ने स्वयं के व्यय पर राजनांदगांव जिला चिकित्सालय तबादला करवा लिया है. दो नए मेडिकल ऑफिसर गरियाबंद जिले में पदस्थ किए गए हैं.




