राजनीति

ELECTION; रायपुर लोकसभा क्षेत्र में 38 प्रत्याशी मैदान में, अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह का आबंटन

रायपुर , रायपुर लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 8 के लिए 38 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं और उन्हें चुनाव चिन्ह का आबंटन कर दिया गया है। इनमें भारतीय जनता पार्टी से बृजमोहन अग्रवाल को कमल छाप, बहुजन समाज पार्टी से ममता रानी साहू को हाथी छाप, इंडियन नेशनल कांग्रेस श्री विकास उपाध्याय को हाथ, राईट टू रिकाॅल पार्टी से अनिल महोबिया को प्रेसर कुकर, भ्रष्टाचार मुक्ति पार्टी से मो. अमिन को टायर, आप सबकी अपनी पार्टी से श्री आशीष कुमार तिवारी को कमल की निब सात किरणों के साथ, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से दयाशंकर निषाद को बासुरी, धूं सेना से नीरज सैनी पुजारी को अनूठी, आजाद समाज पार्टी (कांशी) से पिताम्बर जांगड़े को केतली, सुन्दर समाज पार्टी पीलाराम अनंत को कांच का गिलास, भारतीय बहुजन कांग्रेस से भंजन जांगड़े (अधिवक्ता) को ऑटो-रिक्शा, आंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया से याशुतोष लहरे को कोर्ट, राष्ट्रीय जनसभा पार्टी से लखमू राम टंडन को नारियल फार्म, इंजी लाल बहादुर यादव गोडवाना गणतंत्र पार्टी से आरी छाप,  सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ़ इंडिया (कम्यूनिस्ट) सेव् विश्वजीत हरोडे को बैटरी टार्च, शक्ति सेना (भारत देष) से सविता शैलेन्द्र बंजारे को गैस-सिलेंडर, हमर राज पार्टी से सुरेश कुमार नेताम को बाल्टी, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़  इंडिया (।) से हीरानंद नागवानी (अशोक भैया) को सिलाई की मशीन, निर्दलीय अमरनाथ चंद्रकार को डिश एंटीना, डाॅ. ओमप्रकाश साहू को भालाफेक , मो. इमरान खान को तरबूज, मो. नासीर को ट्रक, नुरी खाॅं को कारपेट , नंदिनी नायक को लेडी पर्स, प्रविशान्त सालोमन को हेडफोन, प्रवीण जैन को गैस का चूल्हा, बोधन लाल फरिकसा को सीसीटीवी कैमरा, इंजी. भानु प्रताप टांण्डे को लैपटॉप, मनोज वर्मा को सेब, याकुब खान को हीरा, राजेश ध्रुव को पानी का जहाज, राधेश्वरी  गायकवाड़ को एयर कंडीशनर, रामकृष्ण वर्मा को कड़ाही, रामप्रसाद प्रजापति को अलमारी, रोहित कुमार पाटिल को प्रेस, विनायक धमगाये को गन्ना किसान, सुधांशु भूषण को ब्लैक बोर्ड, सैययद इरशाद को बेबी वाकर का चुनाव प्रतीक चिन्ह आबंटित किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button