राजनीति

ELECTION; रायपुर लोकसभा क्षेत्र से 6 प्रत्याशी मैदान से हटे,38 दावेदार मैदान में

रायपुर, रायपुर लोकसभा क्षेत्र क्रमांक  08  में निर्वाचन हेतु 12 अप्रैल 2024 से 19 अप्रैल 2024 तक प्राप्त नामनिर्देशन पत्रों की संवीक्षा उपरांत कुल 46  विधिमान्य अभ्यर्थियों की सूची जारी किया गया था । जिसमे मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य राजनैतिक दलों से तीन अभ्यर्थी, रजिस्ट्रीकृत राजनैतिक दलों से 16 अभ्यर्थी एवं 26  निर्दलीय प्रत्याशियों को मिलाकर रायपुर लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 08 से नामनिर्देशन पत्रों की संवीक्षा उपरांत विधिमान्य कुल 46 अभ्यर्थियों की सूची जारी किया गया था। आज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 08  2024 में  विधिमान्य रूप से नामनिर्देशित अभ्यर्थी/अभ्यर्थियों ने अपनी अभ्यर्थिता वापस  ली हैं। जिनके नाम क्रमशः जलेबी कुमारी महानंद, साने बाग, सेमसन जॉन, पिलाराम बंजारे, विक्रम अडवाणी, दिनेश ध्रुव ने अपनी अभ्यर्थिता वापस ली हैं। ग़ौरतलब है नामांकन के बाद आज अभ्यर्थिता वापसी का आख़िरी तारीख़ सुनिश्चित था।

Related Articles

Back to top button