CRICKET; ’37 साल का हूं, रिकवरी के लिए समय चाहिए’, मैन ऑफ द मैच विराट कोहली की भावुक प्रतिक्रिया

नई दिल्ली. विराट कोहली के 52वें शतक के दम पर भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में 17 रन से जीत दर्ज की. रांची में 135 रन की पारी खेलने के बाद विराट ने राहत की सांस ली. उन्होंने स्वीकार किया कि जिस तरह की मैच में बल्लेबाजी हुई उसे देखना वास्तव में सुखद अहसास था.विराट को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. विराट कोहली ने इस मुकाबले में 120 गेंदों पर 135 रन की पारी खेली जिसमें 11 चौके और सात छक्के शामिल थे. विराट ने कहा कि वह तैयारी में विश्वास नहीं रखते बल्कि उनका भरोसा मानसिक रूप से तैयार होने में है.
विराट कोहली (Virat Kohli) ने प्रेजेंटेशन में कहा, ‘ऐसा मैच देखना शानदार रहा. 20-25 ओवर तक तेज खेला. मैं खेल का लुत्फ उठाना चाहता था. जब आपको अच्छी शुरूआत मिल जाती है तो आपका अनुभव काम आता है जिससे आप पारी आगे बढ़ाते हो. मैं ज्यादा तैयारी करने पर भरोसा नहीं रखता. मेरा सारा क्रिकेट मानसिक स्थिति का रहा है. मैं शारीरिक रूप से कड़ी मेहनत करता हूं.’
भारत ने 8 विकेट पर 349 का स्कोर बनाया
विराट कोहली (135 रन) के बाद तेज गेंदबाज हर्षित राणा (तीन विकेट) और कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव (चार विकेट) के झटकों की बदौलत भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 17 रन से हराकर तीन मैच की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली. कोहली ने 120 गेंद की तेज पारी के दौरान 11 चौके और सात छक्के जमाए जिससे भारत ने आठ विकेट पर 349 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. क्रिकेट के एकमात्र इस प्रारूप में खेलने वाले कोहली ने फिर अपनी अहमियत और दबदबे को साबित किया. उन्होंने दूसरे विकेट के लिए रोहित शर्मा (51 गेंद में 57 रन) के साथ 136 रन की साझेदारी करके जेएससीए स्टेडियम की सपाट पिच पर भारत के बड़े स्कोर की नींव रखी. कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल ने 56 गेंद में 60 रन की अर्धशतकीय पारी खेली और रविंद्र जडेजा ने 20 गेंद में 32 रन का योगदान दिया.
‘मैं सिर्फ एक ही फॉर्मेट खेल रहा हूं’
बकौल विराट कोहली,’मैंने मैच से पहले एक दिन की छुट्टी ली थी. मैं 37 साल का हूं और मुझे रिकवरी के लिए समय चाहिए.मैं सिर्फ एक ही फॉर्मेट खेल रहा हूं. जब तक मेरी फिटनेस और मानसिक शार्पनेस है, तब तक आप जानते हैं कि सब ठीक है. जब तक बॉल अच्छी तरह से हिट हो रही है, आप अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं, कोई परेशानी नहीं है. अगर आपने 300 के आस-पास गेम और इतना क्रिकेट खेला है, तो आप जानते हैं कि जब आप प्रैक्टिस में बॉल मार रहे होते हैं, तो आपको पता होता है कि रिफ्लेक्स हैं और लंबे समय तक बैटिंग करने की फिजिकल एबिलिटी है.’ तीन मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे तीन दिसंबर को रायपुर में खेला जाएगा.




