JOBS; छत्तीसगढ़ के इंजीनियरिंग छात्रों को प्लेसमेंट देने Google और Microsoft भिलाई आएंगे, 211 कंपनियों से करार के बाद भी इंजीनियर्स होम गार्ड की नौकरी करने तैयार !
कम्पनी

रायपुर. संभवत: पहली बार छत्तीसगढ़ में Google और Microsoft जैसी दिग्गज कंपनियां इंजीनियरिंग छात्रों को प्लेसमेंट देने आएंगी. IBM और deltaX ने भी प्रदेश के टेक्नोक्रेट्स को हायर करने का फैसला ले लिया है. ये सभी कंपनियां रूंगटा इंटरनेशनल स्किल्स यूनिवर्सिटी में आएंगी. इसके लिए रूंगटा यूनिवर्सिटी और कंपनियों के बीच एमओयू साइन किए गए हैं.
समझौते के तहत माइक्रोसॉफ्ट, गूगल व आईबीएम जैसी कंपनियां पहले छात्रों को तराशेंगी इसके बाद कंपनी के एचआर ऑफिशियल रूंगटा पहुंचकर उन्हें परखेंगे. रूंगटा यूनिवर्सिटी की ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल ने छात्रों को शानदार प्लेसमेंट दिलाने के मकसद से 48 नई कंपनियों के साथ नए सिरे से एमओयू साइन किए हैं, जिसमें सैप, ईफीगो, कौरो हेल्थ, नोबडी टेक्नोलॉजी, नैकटेक, राइनेक्स टेक्नोलॉजी शामिल हुई हैं. पहले से 193 कंपनियों के साथ हुए करार को मिलाकर कुल 211 कंपनियों का प्लेसमेंट सपोर्ट मिलेगा.
हाल ही में टाटा कंसलटेंसी सेंटर यानी टीसीएस ने रूंगटा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी को प्रीमियम इंस्टीट्यूट का दर्जा देते हुए प्रायोरिटी सेंटर बनाया है. यह प्रायोरिटी सेंटर मध्य भारत में चुनिंदा कॉलेजों को ही बनाया गया है, जिसमें रूंगटा भी एक है.
मिला 38 लाख का पैकेज
हाल ही के कैंपस प्लेसमेंट में रूंगटा आर-1 के 2340 स्टूडेंट्स का इस साल देश-दुनिया की नामी कंपनियों में प्लेसमेंट हुआ है. तीन छात्रों को सैप लैब में 38 लाख के पैकेज पर नौकरी ऑफर की गई है. 60 युवाओं को 12 लाख रुपए सालाना की नौकरी का ऑफर लेटर भी मिला. इनके अलावा 2 हजार युवाओं को न्यूनतम 6.4 लाख रुपए सालाना के पैकेज पर प्लेसमेंट मिला. भिलाई में पहले भी लगते थे प्लेसमेंट कैम्प
आज से 10 से 12 साल पहले भी बीआईटी भिलाई में ऐसे ही प्लेसमेंट कैम्प आयोजित किए जाते थे. और राज्य भर के इंजीनियर्स पहुंचते थे। बाद में धक्के खाकर वापस लौट जाते थे. चूंकि छत्तीसगढ में बडी कम्पनियों में नौकरी के लिए प्लेसमेंट कैम्प का विकल्प नहीं है, इसलिए मजबूरी में छात्रों को इधर-उधर भटकना पडता है.