EXAM; 1 मार्च से बोर्ड परीक्षा में नकल रोकेंगे अफसर, कलेक्टर ने किया उड़नदस्ता दलों का गठन
रायपुर, आगामी बोर्ड परीक्षा के परिपेक्ष्य में नकल पर रोक लगाने के लिए कलेक्टर डाॅ गौरव सिंह के निर्देश पर उड़नदस्ता दलों का गठन किया गया। परीक्षा के दौरान निरीक्षण उड़दस्ता दल में जिला रोजगार कार्यालय के उप संचालक ए.ओ. लारी, सहायक संचालक कौशल विकास विभाग केदार पटेल, डी.पी.सी. राजीव गांधी शिक्षा मिशन के.एस पटले, जिला परियोजना अधिकारी साक्षर भारत डाॅ कामिनी बावनकर, परियोजना महिला बाल विकास अधिकारी सुश्री सरोजनी चौधरी और अन्य अधिकारी रहेंगे। इनके अलावा विकासखण्ड स्तर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारी सतत आकस्मिक निरीक्षण करेंगे।
उल्लेखनीय है कि हायर सेकेण्डरी 01 से 23 मार्च एवं हाईस्कूल की 02 से 21 मार्च तक बोर्ड परीक्षा वर्ष 2024 सुबह 9 से 12ः15 बजे तक आयोजित होगी। शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सभी परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा के दौरान गलत साधनों के उपयोग पर अंकुश लगाने एवं आकस्मिक सतत् निगरानी एवं पर्यवेक्षण हेतु उड़नदस्ता दलों का गठन किया गया है। उडनदस्ता दल संबंधित परीक्षा केन्द्रांें में परीक्षा के दौरान सतत् निरीक्षण करेंगे और परीक्षा को सुचारू रूप से संचालन हेतु आसामाजिक तत्वों के विरूद्ध आवश्यकतानुसार दण्डात्मक कार्यवाही करेंगे।