CRIME; मोस्ट वांटेड भगोड़ा पवित्तर सिंह बटाला कैलिफोर्निया से अरेस्ट, गैंग हिंसा पर FBI ने 7 अन्य लोगों के साथ पकड़ा
गिरफ्तार

नई दिल्ली, भारत के मोस्ट वांटेड भगोड़े पवित्तर सिंह बटाला को एफबीआई ने कैलिफोर्निया में गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी संगठित अपराध के खिलाफ FBI के अभियान का हिस्सा थी। बटाला बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़ा हुआ है। उसके खिलाफ इंटरपोल का रेड कॉर्नर नोटिस जारी था। उसे सात अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद हुआ है।
पवित्तर सिंह बटाला पर आरोप?
दरअसल जून में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पवित्तर सिंह बटाला, जतिंदर जोती और बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकवादी लखबीर लांडा के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। जोती पर आरोप है कि वह पंजाब के गैंगस्टरों को अवैध रूप से हथियार सप्लाई करता था। एजेंसी ने कहा कि वह नामित आतंकवादी लांडा के करीबी सहयोगी बटाला के ग्राउंड ऑपरेटिव को हथियार पहुंचाने में मदद कर रहा था। जांच में पता चला है कि आरोपी राज्य में खालिस्तान समर्थक नेटवर्क को बढ़ावा देने के लिए वर्चुअल नंबर और एन्क्रिप्टेड एप्लिकेशन का इस्तेमाल करते थे। अधिकारियों ने बताया कि यह मॉड्यूल ISI से जुड़े रिंदा संधू के निर्देशों पर काम करता है।
बटाला को भारत लाने की कोशिश
सूत्रों के अनुसार, भारतीय एजेंसियां बटाला को प्रत्यर्पित कराने के लिए अमेरिकी एजेंसियों के संपर्क में हैं। सैन जोकिन काउंटी शेरिफ कार्यालय ने बताया कि उसकी एजीएनईटी यूनिट ने FBI, स्टॉकटन पुलिस, मंटेका पुलिस और स्टैनिस्लॉस काउंटी शेरिफ कार्यालय की स्वाट टीमों के साथ मिलकर काउंटी में पांच समन्वित तलाशी वारंट जारी किए। गिरफ्तार किए गए लोगों में बटाला, दिलप्रीत सिंह, अर्शप्रीत सिंह, अमृतपाल सिंह, विशाल, गुरताज सिंह, मनप्रीत रंधावा और सरबजीत सिंह शामिल हैं।
किन धाराओं में केस
शेरिफ कार्यालय ने बताया कि इन सभी को सैन जोकिन काउंटी जेल में कई गंभीर अपराधों के आरोप में बुक किया गया है। इन आरोपों में अपहरण, यातना, गलत तरीके से कैद करना, अपराध करने की साजिश, गवाह को रोकना/समझाना, सेमीऑटोमैटिक हथियार से हमला और आतंकित करने की धमकी देना शामिल है।
हथियारों और गोला-बारूद का वीडियो जारी
शेरिफ कार्यालय ने संदिग्धों और उनसे जब्त किए गए हथियारों और गोला-बारूद का वीडियो जारी किया है। जब्त किए गए हथियारों में पांच हैंडगन (एक पूरी तरह से ऑटोमैटिक Glock सहित), एक असॉल्ट राइफल, सैकड़ों राउंड गोला-बारूद, हाई-कैपेसिटी मैगजीन और 15,000 डॉलर से अधिक नकद शामिल हैं। हथियारों से संबंधित आरोपों में मशीन गन का कब्ज़ा, असॉल्ट हथियार का अवैध कब्ज़ा, हाई-कैपेसिटी मैगजीन का निर्माण/बिक्री, शॉर्ट-बैरल राइफल का निर्माण और लोडेड, बिना लाइसेंस वाली हैंडगन रखना शामिल है।