राज्यशासन

FOREST; जंगल सफारी में 17 चौसिंगों की मौत एवं बैक डोर वनकर्मियों की भर्ती का मामला गरमाया

रायपुर, छत्तीसगढ में वन विभाग के अधीन जंगल सफारी नवा रायपुर में 17 चौसिंगों की मौत एवं बैक डोर से सैकड़ों वनकर्मियों की भर्ती का मामला गरमा गया है। इसे वन मंत्री केदार कश्यप ने गंभीरता से लिया है। माना जा रहा है कि दोषियों पर गाज जल्द गिरेगी। मंत्री ने समीक्षा बैठक में भी इसका संकेत दे चुके है।

नवा रायपुर स्थित जंगल सफारी और वहां के जानवरों के रखरखाव में लापरवाही के कई मामले भी सामने आए। एक महीने पहले सफारी में हुई 17 चौसिंगों की मौत का मामला भी चर्चा में है। वहीं, रायपुर समेत विभिन्न वनमंडलों में सैकड़ों दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की बैक डोर से भर्ती का मामला भी गरमाया हुआ है। भाजपा के नेता ऐसे वन अफसरों की संपत्ति की जांच के साथ उन्हें हटाने की मांग कर रहे हैं।

बताया गया है कि रायपुर समेत राजनांदगांव, केशकाल, महासमुंद के डीएफओ, जंगल सफारी में पदस्थ अधिकारी समेत उनके साथ काम करने वाले अधिकांश अधिकारी-कर्मचारी पूर्व मंत्री के करीबी होने के कारण छह साल से एक ही वन मंडल में जमे हुए हैं। कई अफसर कर्मी बिना जंगल के रायपुर वन मंडल से अपना मोह त्याग नहीं कर पा रहे है।

Related Articles

Back to top button