राज्यशासन

FOREST; खेत बनाने गरियाबंद के जंगलों में ओडिशा के लोग कर थे पेड़ों की अवैध कटाई, वनकर्मियों ने 20 लोगों को पकड़ा

गरियाबंद, जंगल में वृक्षों की कटाई करते हुए वनकर्मियों की टीम ने ओडिशा के निवासियों को पकड़ा है. मामला बनवापार के पीपलखूंटा सर्कल का है. जंगल में ओडिशा के नवरंगपुर के 20 लोग अवैध रूप से वृक्षों की कटाई कर रहे थे. वनकर्मियों के पूछने पर कटाई करने वालों ने बताया कि खेती करने के जंगल के वृक्षों को काट रहे थे.

इस पर उदंती-सीतानदी टाइगर रिजर्व मैनपुर और नबरंगपुर वनमंडल ओडिशा के अधिकारी/कर्मचारियों की टीम गठित ने ओडिशा के 20 आरोपियों वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम के तहत पकड़ा. आरोपियों को मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी गरियाबंद के समक्ष प्रस्तुत कर रिमांड पर जेल दाखिला करवाया गया. बता दें कि इसके पहले भी इनमें से 7 आरोपियों को जंगल में अवैध कटाई करने के जुर्म में गिरफ्तार किया चुका है.

Related Articles

Back to top button