Games

Ind vs NZ ; वनडे टीम इंडिया का ऐलान जल्द, टीम सलेक्शन से पहले शेड्यूल से कहां देखें लाइव तक

नई दिल्ली, भारत और न्यूजीलैंड के बीच 11 जनवरी से व्हाइट बॉल क्रिकेट का घमासान शुरू होने जा रहा है। न्यूजीलैंड की टीम वनडे और टी20 मैचों की सीरीज खके लिए भारत के दौरे पर आ रही है। इसमें 8 मैच खेले जाएंगे, जिनमें 3 वनडे और 5 टी20 इंटरनेशनल शामिल हैं। दोनों ही टीमों के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले यह आखिरी सीरीज है। ऐसे में 31 जनवरी तक चलने वाली इस व्हाइट बॉल सीरीज में दोनों टीमों का टारगेट जोरदार तैयारी करना है। टी20 वर्ल्ड कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) की शुरुआत 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका की मेजबानी में हो रही है। इस तारीख से पहले ही टीमों के पास अपने घोषित स्क्वॉयड में बदलाव करने का मौका रहेगा, जिसमें यह सीरीज अहम भूमिका निभाएगी।

वनडे टीम में लौटेंगे रोहित और विराट

टीम इंडिया के दो दिग्गज विराट कोहली और रोहित शर्मा अब केवल वनडे मैचों में ही खेल रहे हैं। दोनों ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 50 ओवर फॉर्मेट में जबरदस्त फॉर्म दिखाई थी। अब न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में वे एक बार फिर ब्लू जर्सी में खेलते दिखेंगे। वनडे सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी से होनी है। इसके लिए भारतीय टीम के 7 जनवरी को वडोदरा में ट्रेनिंग कैंप के लिए पहुंचने की संभावना है।

3 या 4 जनवरी को घोषित होगी वनडे टीम इंडिया

ट्रेनिंग कैंप की तारीख के हिसाब से अंदाजा लगाएं तो 3 या 4 जनवरी को टीम इंडिया के वनडे स्क्वॉयड की घोषणा हो सकती है। टी20 टीम इंडिया की घोषणा अजीत अगरकर के नेतृत्व वाली सलेक्शन कमेटी पहले ही कर चुकी है। वनडे टीम की घोषणा के लिए सलेक्शन कमेटी की 3 या 4 जनवरी को ऑनलाइन मीटिंग कर सकती है। न्यूजीलैंड की टीम की घोषणा पहले ही हो चुकी है।

ये है न्यूजीलैंड की वनडे और टी20 टीम

  • न्यूजीलैंड वनडे टीम: मिचेल ब्रेसवैल (कप्तान), आदि अशोक, क्रिस्टियन क्लार्क, जोश क्लार्कसन, डेवॉन कॉनवे, जैक फॉल्क्स, मिच हे, कायले जैमिसन, निक कैली, जयडैन लेनॉक्स, डेरिल मिचेल, हेनरी निकोलस, ग्लेन फिलिप्स, माइकल रे और विल यंग।
  • न्यूजीलैंड टी20 टीम: मिचेल सेंटनर (कप्तान), मिचेल ब्रेसवैल, डेवॉन कॉनवे, जैक फॉल्क्स, कायले जैमिसन, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, जैकब डफी, रचिन रवींद्र, टिम रॉबिन्सन, बेवन जैकब्स, जेम्स नीशाम, मैट हेनरी और ईश सोढी।
  • भारतीय टी20 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, वॉशिंगटन सुंदर और ईशान किशन। यह है वनडे सीरीज का शेड्यूल
मैचतारीखमैदान (वेन्यू)समय (IST)
पहला ODIरविवार, 11 जनवरी 2026BCA स्टेडियम (वडोदरा)दोपहर 1:30 बजे
दूसरा ODIबुधवार, 14 जनवरी 2026निरंजन शाह स्टेडियम (राजकोट)दोपहर 1:30 बजे
तीसरा ODIरविवार, 18 जनवरी 2026होलकर क्रिकेट स्टेडियम (इंदौर)दोपहर 1:30 बजे

यह है टी20I सीरीज का शेड्यूल

मैचतारीखमैदान (वेन्यू)समय (IST)
पहली टी20Iबुधवार, 21 जनवरी 2026विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (नागपुर)शाम 7:00 बजे
दूसरा टी20Iशुक्रवार, 23 जनवरी 2026शहीद वीएन सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम (रायपुर)शाम 7:00 बजे
तीसरा टी20Iरविवार, 25 जनवरी 2026बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम (गुवाहाटी)शाम 7:00 बजे
चौथा टी20Iबुधवार, 28 जनवरी 2026ACA-VDCA क्रिकेट स्टेडियम (विशाखापत्तनम)शाम 7:00 बजे
पांचवां टी20Iशनिवार, 31 जनवरी 2026ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम (तिरुवनंतपुरम)शाम 7:00 बजे

कहां देखें सीरीज का लाइव

भारत-न्यूजीलैंड की सीरीज का टीवी पर सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनलों पर हिंदी और अंग्रेजी में किया जाएगा। सीरीज के सभी मैच की लाइव स्ट्रीमिंग भी मोबाइल पर जियोहॉटस्टार ऐप के जरिये देखी जा सकती है।

Related Articles

Back to top button