GOLD; सोने की कीमतों पर गिरावट ,दो दिनों में ही 1,550 रुपये हुआ सस्ता
रायपुर, सोने-चांदी के भाव में अप्रैल महीने में लगातार तेजी देखी जा रही थी। लेकिन कीमतों में जारी तेजी पर अब ब्रेक लग गया है। सोने-चांदी की कीमतों पर अब गिरावट देखी जा रही है। अगर आप गोल्ड खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए यह अच्छा मौका हो सकता है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार के प्रभाव से सोने-चांदी की कीमतों में सप्ताह के पहले दो दिनों में ही बड़ी गिरावट आई है। सोना 1,550 रुपये प्रति दस ग्राम सस्ता हुआ है और रायपुर सराफा बाजार में सोना 74,250 रुपये प्रति 10 ग्राम (स्टैंडर्ड) हो गया।
चांदी की कीमतें में भी 2,300 रुपये लुढ़की
इसी प्रकार चांदी की कीमतें भी 2,300 रुपये लुढ़ककर 83,100 रुपये प्रति किलो हो गई। कीमतों में आ रही इस गिरावट को कारोबारी काफी अच्छा मान रहे हैं। उनका कहना है कि इससे सराफा की रफ्तार फिर से बढ़ेगी।
अनिश्चितता के कारण ही सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट
रायपुर सराफा एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हरख मालू ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में बने अनिश्चितता के कारण ही सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट आई है। इजराइल इराक का तनाव भी कम हो रहा है और अमेरिकी फेडरल बैंक द्वारा अगली तिमाही में ब्याज दर कम करने की जो घोषणा की गई थी, उसका लागू हो पाना भी संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में कीमतों में तेजी की ही संभावना है।