ADMISSION; शासकीय महिला शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण कालेज पेंड्रा में बीपीएड- डीपीएड पाठ्यक्रमों में विभागीय प्रवेश हेतु आवेदन 30 मई तक
बीपीएड-डीपीएड

महासमुंद, शासकीय महिला शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण महाविद्यालय, पेंड्रा (जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही) में शिक्षा सत्र 2025-26 के लिए बी.पी.एड. एवं डी.पी.एड. द्विवर्षीय पाठ्यक्रमों में विभागीय कोटे के अंतर्गत प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह प्रवेश छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग के अधीन शासकीय स्कूलों में कार्यरत नियमित सहायक शिक्षक, सहायक शिक्षक (एल.बी.) तथा सहायक शिक्षक पंचायत के लिए निर्धारित है।
डी.पी.एड. (द्विवर्षीय) अंतर्गत पुरुष के 10 एवं महिला के 05 सीट तथा बी.पी.एड. (द्विवर्षीय) अंतर्गत पुरुष के 05 एवं महिला के 05 सीट विभागीय हेतु उपलब्ध है। डी.पी.एड. पाठ्यक्रम हेतु आवेदक को हायर सेकेंडरी परीक्षा न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। बी.पी.एड. पाठ्यक्रम हेतु आवेदक को स्नातक में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ डी.पी.एड. उत्तीर्ण होना आवश्यक है। सभी आवेदकों को एनसीटीई द्वारा निर्धारित अर्हताओं को भी पूर्ण करना अनिवार्य होगा। 01 जुलाई 2025 की स्थिति में आवेदक की न्यूनतम सेवाकाल अवधि 3 वर्ष पूर्ण होनी चाहिए।
विभागीय इच्छुक आवेदक अपना आवेदन पत्र संबंधित विकासखंड शिक्षा अधिकारी से प्राप्त कर पूर्ण रूप से भरकर उसी कार्यालय में जमा करें। विकासखंड शिक्षा अधिकारी सभी प्राप्त आवेदन पत्रों को वरिष्ठता क्रम के अनुसार सूचीबद्ध कर 30 मई 2025 तक उसकी हार्ड कॉपी एवं सॉफ्ट कॉपी कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, महासमुंद को अनिवार्य रूप से प्रेषित करेंगे। अधिक जानकारी के लिए संबंधित विकासखंड शिक्षा कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।