नई दिल्ली. क्रिकेटर युजवेंद्र चहल इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. उनकी नीजि जिंदगी में इस समय भूचाल आया हुआ है. उनकी और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा की तलाक की खबरें लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं. धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल ने एक दूसरे को इंस्ट्राग्राम से अनफॉलो भी कर दिया है. इसी बीच धनश्री की एक फोटो चर्चा में आ गई है, जिसमें वह तीक उतेकर संग नजर आ रही हैं.
जाने माने कोरियोग्राफर प्रतीक ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर इन अफवाहों पर नाराजगी जताई और कहा कि इन अफवाहों में किसी तरह की कोई सच्चाई नहीं है. अपनी इस पोस्ट के साथ उन्होंने कहा है कि सभी से आग्रह किया कि सिर्फ एक वायरल तस्वीर के आधार पर किसी भी तरह की बात को हवा नहीं देनी चाहिए.
वायरल हो रहा प्रतीक उतेकर का पोस्ट
कोरियोग्राफर प्रतीक की एक पोस्ट इस वक्त काफी वायरल हो रही हैं. अपनी इस पोस्ट उन्होंने लिखा, ‘दुनिया बहुत फ्री है कहानियां बनाने और सिर्फ एक तस्वीर देखकर कमेंट और डीएम करने के लिए… बड़े हो जाओ दोस्तों. प्रतीक और धनश्री की एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजीस से वायरल हो रही है, जिसमें दोनों को एक-दूसरे के साथ गर्मजोशी से गले मिलते देखा गया. इस फोटो ने नेटिजंस को चौंका दिया, और कई लोग सोचने लगे कि क्या धनश्री और प्रतीक डेटिंग कर रहे हैं.
मुंबई में एक मिस्ट्री गर्ल के साथ युजवेंद्र चहल
इधर धनश्री वर्मा से तलाक की अफवाहों के बीच क्रिकेटर युजवेंद्र चहल को हाल ही में मुंबई में एक मिस्ट्री गर्ल के साथ देखा गया. दोनों का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में युजवेंद्र को बैगी गी लाइट ब्लू जींस के साथ एक कैजुअल व्हाइट ओवरसाइज़्ड टी-शर्ट में देखा जा सकता है. जबकि मिस्ट्री गर्ल गहरे हरे रंग की ओवरसाइज़्ड स्वेटशर्ट में दिख रही हैं. कैमरे को देख युजवेंद्र अपना चेहरा छुपाते भी नजर आए. इसके बाद वह तेजी से चलती हुए एक गाड़ी में भी दिखाई दिए.बॉलीटेली बज नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि यजुवेंद्र चहल मुंबई के एक होटल के एंट्री-एग्जिट प्वाइंट पर एक लड़की के साथ हैं. यह लड़की कौन इसके बारे में कुछ जानकारी नहीं मिल पाई है. पोर्टल का दावा है कि जब चहल को लड़की के साथ स्पॉट किया गया, तो वह अपना चेहरा छिपा रहे थे.
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के बीच हो रहा टकराव
इस फोटो ने सामने आते ही लोगों का ध्यान खींचा क्योंकि धनश्री के क्रिकेटर-पति युजवेंद्र चहल से अलग होने की अफवाहें भी काफी समय से सामने आ रही हैं. उनके तलाक की अफवाहें तब सुर्खियों में आईं जब फैंस ने देखा कि दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है. युजवेंद्र ने अपने अकाउंट से धनश्री के साथ सभी तस्वीरें भी हटा दी हैं, जबकि धनश्री के अकाउंट पर अभी भी कुछ तस्वीरें हैं.
बता दें कि साल 2022 में भी, धनश्री ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से ‘चहल’ सरनेम हटा दिया था, जिससे उनके रिश्ते में हो रही खटपट का लोगों ने अंदाजा लगया था. उसी समय, चहल ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक रहस्यमय फोटो पोस्ट की, जिससे फैंस कयास लगाने लगे. इस फोटो में एक कोट था जिसमें लिखा था, ‘नई जिंदगी लोड हो रही है. इस पोस्ट का समय और धनश्री के सरनेम हटाने के फैसले ने नेटजंस को हैरान कर दिया था.