राज्यशासन

HC;बढ़ते प्रदूषण पर हाई कोर्ट सख्त, 60 उद्योगों के निरीक्षण के आदेश

नोटिस

0 हाई कोर्ट ने राज्य शासन के जवाब को माना असंतोषजनक, चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच में सुनवाई के बाद मिले निर्देश

    बिलासपुर, छत्तीसगढ़ में बढ़ते प्रदूषण को लेकर छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में जनहित याचिका पर सुनवाई जारी है। हाई कोर्ट ने राज्य शासन के जवाब को असंतोषजनक मानते हुए सभी 60 उद्योगों का दोबारा निरीक्षण कर रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है।

    बुधवार को चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच में सुनवाई के दौरान सरकार ने बताया कि प्रदेश में संचालित उद्योगों और कारखानों में प्रदूषण नियंत्रण के उपाय किए जा रहे हैं और 36 कंपनियों को नोटिस जारी किया गया है। हालांकि, हाई कोर्ट ने इस जवाब को अपर्याप्त मानते हुए कोर्ट कमिश्नरों, अतिरिक्त महाधिवक्ता और शासन के अधिकारियों को फिर से निरीक्षण कर विस्तृत रिपोर्ट देने का निर्देश दिया।

    Related Articles

    Back to top button