HNLU में IPR चेयर प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए अधिसूचना जारी …
रायपुर, हिदायतुल्ला लॉ यूनिवर्सिटी ,रायपुर ने IPR चेयर प्रोफेसर पद के लिए आवेदन शुरू करने की घोषणा की है | यह पहल वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के तहत ‘ औद्योगिक नीति और संवर्धन विभाग ‘ द्वारा वित्त पोषित समग्र शिक्षा और अकादमी (SPRIHA) के लिए IPR में शिक्षाशास्त्र और अनुसन्धान योजना का हिस्सा है | इस कार्यक्रम का उद्देश्य विशेष रूप से बौद्धिक सम्पदा अधिकार (IPR) के क्षेत्र में बौद्धिक सम्पदा ,शिक्षा,अनुसन्धान,और आउट रीच गतिविधियों को बढ़ाना है |
SPRIHA कार्यक्रम IPR शिक्षा के लिए एक व्यापक दृष्टीकोण पर केन्द्रित है | जिसका लक्ष्य निम्नानुसार है |
1 अध्ययन और अनुसन्धान को प्रोत्साहन : बौद्धिक सम्पदा अधिकारी की गहन खोज और अध्ययन को प्रोत्साहित करना |
2 आउटरीच गतिविधियों को बढ़ावा : IPR से सबंधित विषयों पर सेमीनार ,कार्यशालाएं ,और जागरूकता अभियान आयोजित करना |
3 विशिष्ट पाठ्यक्रम विकसित करना : विशेष पाठ्यक्रम बनाएं जो छात्रों को आईपीआर की गहरी समझ से लैस करना |
4 रिसर्च को बढ़ावा : बौद्धिक सम्पदा के क्षेत्र में अनुसन्धान पहल को सुविधाजनक बनाना |
5 आईपी के लिए सम्मान पैदा करें : छात्रों और विद्वानों के बीच बौद्धिक सम्पदा अधिकारों के लिए स्थायी सम्मान पैदा करना |
इच्छुक उम्मीदवार अधिक विवरण के लिए नियुक्ति अधिसूचना देख सकते हैं ,जो https://hnlu.ac.in/vacancies/ पर प्रकाशित है | और ऑनलाइन आवेदन पत्र के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं |