Games

 Asia Cup 2025: भारतीय टीम का ऐलान, सूर्या कप्तान, शुभमन गिल बने उप कप्तान

नईदिल्ली, भारत ने एशिया कप के लिए टीम घोषित कर दी है. सूर्यकुमार यादव टीम के कप्तान बनाए गए हैं. चीफ सेलेक्टर अजित आगरकर ने मंगलवार को 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान किया. शुभमन गिल को टीम का उप कप्तान बनाया गया है. उनकी एक साल बाद टी20 टीम में वापसी हुई है. जसप्रीत बुमराह भी एक साल के बाद टी20 टीम में लौटे हैं. श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल को टीम में जगह नहीं मिली है.

एशिया कप 2025 का मेजबान भारत है लेकिन इसके मुकाबले यूएई में खेले जाएंगे. इसकी वजह भारत-पाकिस्तान के खराब संबंध हैं. भारत में एशिया कप के मैच कराए जाने पर पाकिस्तान टूर्नामेंट का बायकॉट कर सकता था या फिर वह अपने मुकाबले किसी और देश में कराए जाने की मांग करता. बीसीसीआई ने बीच का रास्ता निकालते हुए टूर्नामेंट यूएई में कराने का निर्णय लिया और पाकिस्तान के किसी विवाद पैदा करने की कोशिश को बेकार कर दिया.

साल बदला और फॉर्मेट भी
एशिया कप दो साल के बाद खेला जाना है. पिछली बार यह टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में खेला गया था. इस बार टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. फॉर्मेट बदलने के साथ ही खिलाड़ी भी बदल गए हैं. साल 2023 में जब भारत ने श्रीलंका को हराकर एशिया कप जीता था तब रोहित शर्मा कप्तान थे और विराट कोहली टीम के सबसे बड़े स्टार. ये दोनों खिलाड़ी अब टी20 और टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं. इसलिए इनके टीम में चुने जाने का सवाल ही नहीं था. हां, श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल टीम में चुने जाने के दावेदार थे लेकिन चयनकर्ताओं ने उन्हें इस लायक नहीं माना.

14 सितंबर को भारत-पाक की टक्कर
एशिया कप में 8 टीमें हिस्सा लेंगी, जिन्हें 4-4 के दो ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप ए में भारत के साथ पाकिस्तान, यूएई और ओमान है. ग्रुप बी में बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान के साथ हॉन्गकॉन्ग है. भारत अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को करेगा लेकिन फैंस को इससे अधिक इंतजार 14 सितंबर का रहेगा. 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान का मुकाबला खेला जाएगा.

भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा, रिंकू सिंह. रिजर्व: प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, यशस्वी जायसवाल.

Related Articles

Back to top button