SCHOOL;छात्रों ने सीखा द्रुत वाचन के गुर,आत्मविश्वास भी बढा

0 विद्यालय MEN राज्य रजत जयंती पर प्रेरणादायक और ज्ञानवर्धक ‘द्रुत वाचन’ कार्यक्रम
महासमुंद, जिले के सरायपाली के वीरेंद्र नगर स्थित अंग्रेजी माध्यम विद्यालय ने अपनी राज्य रजत जयंती पर प्रेरणादायक और ज्ञानवर्धक ‘द्रुत वाचन’ कार्यक्रम किया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों के पठन कौशल को बढ़ाना, उनकी एकाग्रता में सुधार करना और उन्हें कम समय में अधिक जानकारी ग्रहण करने की कला सिखाना था।
शिक्षिका श्रीमती ज्योति प्रधान तथा खिरोद्र कुमार साहू ने छात्रों को द्रुत वाचन की विभिन्न तकनीकों का प्रदर्शन कर समझाया। उन्होंने बताया कि कैसे आँखों की गति बढ़ाकर, शब्दों को समूहों में देखकर और मन में उच्चारण की आदत को कम करके पठन गति को कई गुना बढ़ाया जा सकता है। छात्रों ने इन तकनीकों को सीखने में गहरी रुचि दिखाई और अभ्यास सत्रों में सक्रिय रूप से भाग लिया।
विद्यालय के शिक्षक डॉ. लेख रंजन बी. पात्रो ने बताया कि यह आयोजन छात्रों के बौद्धिक विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। द्रुत वाचन केवल एक कौशल नहीं, बल्कि यह जीवन भर सीखने की प्रक्रिया को सुगम बनाने का एक माध्यम है।” इस कार्यक्रम ने छात्रों को न केवल पठन गति बढ़ाने के गुर सिखाए, बल्कि उनमें आत्मविश्वास भी बढ़ाया। विद्यालय प्रबंधन इस बात से प्रसन्न है कि छात्र नई चीजें सीखने के लिए इतने उत्सुक हैं और भविष्य में भी ऐसे ही ज्ञानवर्धक आयोजनों को जारी रखने का संकल्प लिया गया है।
विद्यालय के प्रांगण में आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षक, कर्मचारीगण और छात्र-छात्राएं उत्साहपूर्वक सम्मिलित हुए। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि हिंदी माध्यम की प्रधान पाठक श्रीमती सिंधु प्रधान थी। अध्यक्षता विद्यालय की प्रधान पाठक श्रीमती रींकी नंदे ने की ।कार्यक्रम के संचालन में विद्यालय के शिक्षक श्री रीवाराम वर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।