राज्यशासन

DAM;निस्तारी पानी का संकट गहराने लगा,गंगरेल का पट ‌खोलने की मांग,खुड़िया जलाशय के गेट खोलने के निर्देश

पानी की मांग

रायपुर, अभी मार्च माह बीता नहीं है और ग्रामीण इलाकों में निस्तारी पानी का संकट अभी से गहराने लगा है । समस्या का भयावह रूप लेने से पहले ही निस्तारी पानी देने गंगरेल का‌ पट खोलने की‌ मांग उठने लगी है । बंगोली सिंचाई उपसंभाग के अधीन आने वाले सिंचाई पंचायतों के पूर्व ‌अध्यक्षों ने ‌एक बैठक के‌ बाद ‌सिंचाई मंत्री केदार कश्यप से गंगरेल से अविलंब निस्तारी पानी छुड़वाने का आग्रह किया है ।
 ज्ञातव्य हो कि खरीफ सिंचाई के बाद ग्रीष्मकाल में गंगरेल से तालाबों को भरने हर साल निस्तारी पानी छोड़ा जाता है जो अपवादस्वरूप परिस्थितियों को छोड़ अमूमन अप्रैल माह में छोड़ा जाता है । इस वर्ष मार्च के शुरूआत होते होते ग्रामीण इलाकों में जल संकट शुरू हो चला है जो समय बीतते बीतते गहराने लगा है और अभी से ग्रामीण निस्तारी पानी की संकट से जूझने लगे हैं ।

समस्या को देखते हुये बंगोली सिंचाई उपसंभाग के अधीन आने वाले सिंचाई पंचायतों के पूर्व ‌अध्यक्षो ने होली त्यौहार के पूर्व एक बैठक आयोजित कर  गंगरेल में पानी की उपलब्धता को देखते हुये होली त्यौहार ‌के तुरंत बाद गेट खुलवा पानी छुड़वाने की‌ मांग को ले ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया । बैठक में रायपुर  जिला जल उपभोक्ता संस्था  संघ के अध्यक्ष रहे भूपेंद्र शर्मा सहित गोविंद चंद्राकर , थानसिह साहू ,  प्रहलाद चंद्राकर , चिंताराम वर्मा , हिरेश चंद्राकर , धनीराम साहू , तुलाराम चंद्राकर , भारतेंदु साह , योगेश चंद्राकर आदि शामिल थे।

जनप्रतिनिधियों एवं किसानों की मांग पर खुड़िया जलाशय से जल्द पानी छोड़ने के दिए निर्देश

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने मुंगेली जिले के खुड़िया जलाशय से जल्द पानी छोड़ने के निर्देश जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को दिए हैं। इससे ग्रामीणों को निस्तारी के साथ ही खड़ी फसलों को बचाने में मदद मिलेगी। लोरमी क्षेत्र के ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों और किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने कल देर शाम बिलासपुर में उप मुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात कर खुड़िया जलाशय से निस्तारी के लिए पानी छोड़ने का आग्रह किया।

उप मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे लोरमी क्षेत्र के ग्रामीणों ने बताया कि गर्मी के मौसम की शुरुआत में ही अनेक गांव में निस्तारी की समस्या उत्पन्न हो गई है। फसलों के साथ ही मवेशियों के लिए पर्याप्त पानी की उपलब्धता नहीं हो पा रही है। इसलिए उन्होंने खुड़िया जलाशय से पानी छोड़ने की मांग की है। उप मुख्यमंत्री से मिलने आए लोरमी क्षेत्र के प्रतिनिधिमंडल में सर्वश्री गुरमीत सलूजा, आलोक शिवहरे, अशोक जायसवाल और महावीर राजपूत किसान और ग्रामीण शामिल थे। 

Related Articles

Back to top button