JOB; जांजगीर में 15 से 23 दिसम्बर तक सेना भर्ती रैली,राज्य भर के सीईई परीक्षा उत्तीर्ण उम्मीदवार भाग लेंगे
रायपुर, सेना भर्ती कार्यालय, रायपुर द्वारा 15 दिसम्बर से 23 दिसम्बर, 2023 तक पुलिस लाइन, जांजगीर-चांपा में छत्तीसगढ़ के सभी 33 जिलों के पुरूष उम्मीदवारों के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर क्लर्क, अग्निवीर स्टोरकीपर व अग्निवीर ट्रेडसमैन हेतु भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है । साथ ही मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के उम्मीदवारों लिए हवलदार सर्वेक्षक स्वचालित मानचित्रकार की भर्ती रैली का भी आयोजन हो रहा है ।
भारतीय सेना द्वारा अप्रैल, 2023 में ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईई) का आयोजन किया गया था । इस भर्ती रैली में ऑनलाइन सीईई परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवार, शारीरिक दक्षता सहित अन्य भर्ती प्रक्रियाओं में भाग ले सकेंगे । रैली में भाग लेने वाले योग्य अभ्यर्थियों को प्रवेश-पत्र उनकी ई-मेल पर भेज दिया गया है । भर्ती रैली में हिस्सा लेने के लिए प्रवेश-पत्र, रैली अधिसूचना के अनुसार सभी कागजात और आधार कार्ड से लिंक मोबाइल फोन साथ में लेकर आना अनिवार्य है ।