कला-साहित्य

NUAKHAI; रायगढ जिले में नुआखाई पर स्थानीय अवकाश,कोलता समाज में हर्ष

रायगढ, वित्तमंत्री ओपी चौधरी के निर्देश के बाद रायगढ जिले में भी नुवाखाई त्यौहार को स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। इससे कोलता समाज में हर्ष व्याप्त है। रायपुर जिले में पहले से ही नुवाखाई त्यौहार को स्थानीय अवकाश घोषित किया जा चुका है।

15 अगसत को को वित्त मंत्री छत्तीसगढ़ शासन ओ.पी. चौधरी के रायगढ़ प्रवास के दौरान छत्तीसगढ़ कोलता समाज रायगढ़ के जिला अध्यक्ष ललित साहा एवं समाज के युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विलिस गुप्ता की अगुवाई में छत्तीसगढ़ कोलता समाज के पदाधिकारियों एवं समाज के सदस्यों ने नुआखाई त्यौहार को शासकीय अवकाश घोषित करने के लिए लिखित मांग पत्र सौंपा। वित्त मंत्री ओपी चौधरी द्वारा हमरी मांग अनुसार कलेक्टर के माध्यम से नुवाखाई त्यौहार को स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।

जिला अध्यक्ष ललित साहा एवं युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विलिस गुप्ता ने सम्पूर्ण जिले की कोलता समाज की ओर में वित्तमंत्री का आभार प्रगट करते हुए कलेक्टर को धन्यवाद ज्ञापित किया हैं। प्रतिनिधि मंडल में छत्तीसगढ़ कोलता समाज से कोषाध्यक्ष कार्तिकेश्वर भोय, सचिव अशोक गुप्ता, उपाध्यक्ष त्रिनाथ गुप्ता आदि शामिल थे। 

Related Articles

Back to top button