राज्यशासन

FEDERATION;समायोजन के फैसले पर कमल वर्मा बोले- बर्खास्त बीएड सहायक शिक्षकों की आवाज फेडरेशन ने भी की थी बुलंद

समायोजन

कैबिनेट के निर्णय का स्वागत, अनिल ,चद्रेशेखर ने माना सीएम का आभार

रायपुर,  छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के सन्योजक कमल वर्मा ने बतायाअ कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आज एक ऐतिहासिक और संवेदनशील फैसला लेते हुए बर्खास्त बी.एड. योग्यताधारी सहायक शिक्षकों को पुनः शासकीय सेवा में बहाल करने की घोषणा की गई है। राज्य कैबिनेट की बैठक में लिए गए इस फैसले से हजारों शिक्षकों और उनके परिवारों को बड़ी राहत मिली है।

अब इन शिक्षकों को सहायक शिक्षकअब इन शिक्षकों को सहायक शिक्षक विज्ञान (विज्ञान प्रयोगशाला) के नवीन पद पर समायोजित किया जाएगा। यह निर्णय राज्य के शिक्षा क्षेत्र को मजबूती देने के साथ-साथ उन शिक्षकों के जीवन में नई उम्मीद का संचार करेगा जो न्यायिक फैसले की वजह से बेरोजगार हो गए थे।

फेडरेशन ने सौंपा था ज्ञापन

इस विषय पर छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने लंबे समय से प्रयास किया था। फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा ने कई बार मुख्यमंत्री और शिक्षा सचिव को ज्ञापन सौंपकर इन शिक्षकों के समायोजन की मांग की थी। उन्होंने सरकार में संज्ञान में लाया था कि वर्ष 2023 में छत्तीसगढ़ भर्ती नियम 2019 के तहत व्यापम द्वारा 6285 सहायक शिक्षकों की भर्ती हुई थी, जिनमें 2897 बी.एड. योग्यताधारी थे।

कैबिनेट के निर्णय का स्वागत, सीएम का आभार

इधर छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ पंजीयन क्रमांक 6424 रायपुर के प्रांतीय संरक्षक अनिल श्रीवास्तव प्रांतीय अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने कैबिनेट के निर्णय का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के प्रति आभार प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने इस संबंध में बहुत ही संवेदनशीलता का परिचय दिया है और युवाओं के हित में बहुत अच्छा निर्णय लिया है। छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांतीय संरक्षक अनिल श्रीवास्तव और प्रांतीय अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने धरना स्थल पर जाकर सेवा से पृथक किए गए B.Ed शिक्षकों कि आंदोलन का समर्थन किया था और उनकी मांगों को जायज बताया था । साथ ही सरकार से अनुरोध किया गया था कि सेवा से पृथक किए गए B.Ed सहायक शिक्षकों को समायोजन करते हुए पुनः सेवा में बहाल किया जाए। 

Related Articles

Back to top button