
रायपुर, नगर पालिक निगम रायपुर के मुख्यालय भवन महात्मा गाँधी सदन में नगर निगम रायपुर क्षेत्र के सभी सम्पत्ति करदाताओं की सुविधा के लिए नगर निगम राजस्व विभाग द्वारा सदर काउंटर की स्थापना की गई है जो प्रतिदिन निरंतर जारी है। जहां पर कोई भी करदाता नागरिक किसी भी वार्ड के करदाता, जिनकी प्रापर्टी ऑनलाइन हो चुकी है, वे अपने सम्पत्तिकर का भुगतान नगद ऑनलाइन , के माध्यम से कर सकते है।
नगर निगम राजस्व विभाग ने 31 मार्च 2025 को संपत्तिकर भुगतान की अंतिम तिथि नियत होने पर उसकी असुविधा व संभावित भीड़ से बचने उसके पूर्व संपत्तिकर भुगतान की अपील की है। 31 मार्च को अंतिम नियत तिथि तक संपत्तिकर अदायगी नहीं करने वाले संपत्ति करदाताओं से नियमानुसार प्रक्रिया के अंतर्गत अधिभार सहित बकाया राजस्व वसूली की जायेगी। आॅनलाईन संपत्तिकर अदायगी में किसी भी तरह की असुविधा होने पर कोई भी संपत्तिकरदाता नागरिक नगर निगम मुख्यालय के भूतल पर स्थापित सदर काउंटर में अथवा नगर निगम उपायुक्त राजस्व डाॅ. अंजलि शर्मा से मुख्यालय भवन के कक्ष क्रमांक 104 अथवा 318 में संपर्क स्थापित कर सकता है।