मनोरंजन

MADAI FAIR; कृषि महाविद्यालय अम्बिकापुर ओवर ऑल चैम्पियन तथा रायपुर रनरअप रहा

O कृषि विश्वविद्यालय के चार दिवसीय अंतर महाविद्यालयीन युवा महोत्सव मड़ई 2023 का रंगा-रंग समापन

रायपुर, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर में आयोजित चार दिवसीय अंतर महाविद्यालयीन सांस्कृतिक युवा महोत्सव मड़ई 2023 का आज यहां रंगा-रंग समापन हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि धरसींवा विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक एवं छत्तीसगढ़ी सिनेमा का प्रसिद्ध कलाकार अनुज शर्मा थे। समारोह की अध्यक्षता इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल ने की।

इस अवसर पर विभिन्न टीम प्रतियोगिताआें में विजेता कॉलेज टीम्स तथा व्यक्तिगत स्पर्धाओं के विजेताआें को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। मड़ई 2023 युवा महोत्सव का ओवर ऑल चैम्पियन राजमोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, अम्बिकापुर को घोषित किया गया। कृषि महाविद्यालय रायपुर मड़ई 2023 का ओवर ऑल रनरअप रहा। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के निर्णायकों, टीम मैनेजर्स तथा विभिन्न आयोजन समितियों को अध्यक्षों एवं सदस्यों को भी सम्मानित किया गया।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि अनुज शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि कृषि विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों का अपनी छत्तीसगढ़ी संस्कृति से लगाव तथा यहां उपस्थित विद्यार्थियों की उर्जा एवं जोश देखकर अभिभूत हूँ। उन्होंने इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत पंथी एवं गौर लोक नृत्यों की सराहना करते हुए कहा कि इनमें लाईट्स, म्यूजिक, कॉस्ट्यूम तथा परफार्मेंस बेहद उच्च स्तर का है। श्री अनुज शर्मा ने कहा कि फिल्मों का हीरो होने के बावजूद मैं इन विद्यार्थियों जितना अच्छा डान्स नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि विधायक बनने के बाद यह मेरा पहला सार्वजनिक कार्यक्रम है और इसे मैं जिंदगी भर नहीं भूल पाऊंगा। श्री शर्मा ने आशा व्यक्त की कि कृषि विश्वविद्यालय के ये कलाकार राष्ट्रीय स्तर पर भी सम्मान प्राप्त करेंगे और छत्तीसगढ़ का गौरव बढ़ाएंगे।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल ने कहा कि मड़ई 2023 के अंतर्गत पिछले चार दिनों से यहां उत्सव का माहोल है। सभी महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने अपनी कलाओं का बेहतरीन प्रदर्शन किया। यहां मड़ई में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए ये चार दिन अविस्मरणीय रहेंगे और वे अपने पूरे जीवनकाल में इन्हें भुला नहीं सकेंगे।
इस चार दिवसीय अंतर महाविद्यालयीन युवा महोत्सव ‘‘मड़ई-2023’’ में विभिन्न विधाओं की 25 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें एकल अभिनय, तात्कालिक भाषण, ऑन दी स्पॉट पेंटिंग, एकांकी, समूह गायन, कोलाज मेकिंग, मिमिक्री, भाषण, कार्टूनिंग, एकांकी, समूह गायन (भारतीय), लोक एवं आदिवासी नृत्य, पाश्चात्य समूह गीत, मूक अभिनय, भाषण, लघु नाटिका, वाद-विवाद, रंगोली, पोस्टर मेकिंग, क्ले मॉडलिंग, डिजिटल फोटोग्राफी, एकांकी, मेहंदी, देश भक्ति गीत गायन, पश्चिमी एकल गीत गायन प्रतियोगिताएं शामिल हैं। इन प्रतियोगिताओं के अंतर्गत विभिन्न महाविद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा अपनी कलाओं का आकर्षक प्रस्तुतिकरण किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button