MEMORY;आरएसएस के संस्थापक डॉ.हेडगेवार संग्रहालय की स्थापना करने डॉ.रमन सिंह को ज्ञापन
संग्रहालय

0आरएसएस के संस्थापक डॉ. हेडगेवार के कार्यों को ही कर रहा महाराष्ट्र मंडल-काले
रायपुर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार जयंती पर महाराष्ट्र मंडल के अध्यक्ष अजय मधुकर काले ने उनकी तस्वीर पर गुलाल का टीका लगाकर व माल्यार्पण किया। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार अतुल तारे ने भी डॉ. हेडगेवार के तेलचित्र पर टीका लगाकर सुतमाला पहनाया।
काले ने डॉ. हेडगेवार के जीवन के प्रसंगों को याद करते हुए कहा कि रायपुर महाराष्ट्र मंडल का ये सौभाग्य रहा है कि डॉ. हेडगेवार मंडल के पांचवे वार्षिकोत्सव में 26 मार्च 1939 को रायपुर आये थे। उस समय उन्होंने 400 लोगों को संबोधित करते हुए आह्वान किया था कि जहां आप निवास करते हो, अपनी संस्कृति व संस्कार के साथ वहीं के मिट्टी में रच बस जाओ और ऐसा कार्य करो कि सभी समाज के लिए अपनी उपयोगिता सिद्ध करो। हेडगेवार के इन्हीं वचनों को रायपुर महाराष्ट्र मंडल ने आत्मसात कर लिया और निरंतरता के साथ दिव्यांग बालिका विकास गृह, संत ज्ञानेश्वर विद्यालय, कामकाजी महिलाओं, छात्राओं के लिए सखी निवास, महिलाओं के सशक्तिकरण के लिये 16 केंद्रों के माध्यम से प्रति माह सामाजिक सांस्कृतिक, स्वास्थगत कार्य कर रहा है।
अध्यक्ष काले ने कहा कि मंडल ने पर्यावरण, निर्धन वर्ग के लिए फिजियोथेरेपी सेंटर, आवश्यकतानुसार मेडिकल इक्विपमेंट की सुविधा सहित सारे समाजों की सेवा के लिये कार्य कर रहा है। महाराष्ट्र मंडल रायपुर के 23 जून 1940 के प्रस्ताव पर नागपुर में डॉ. हेडगेवार का संग्रहालय स्थापित किया गया है। इसकी जानकारी देते हुए मंडल अध्यक्ष काले ने सचेतक रविंद्र ठेंगड़ी के साथ विधायक राजेश मूणत व विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह से नया रायपुर में डॉ. हेडगेवार संग्रहालय की स्थापना के साथ- साथ पुण्यश्लोका अहिल्याबाई, छत्रपति शिवाजी महाराज, स्वात्त्र्य वीर दामोदर विनायक सावरकर के प्रसंगों को बच्चों के शिक्षण पुस्तकों में शामिल करने का भी प्रस्ताव दिया है।
उन्होंने कहा कि जल्दी ही रायपुर मंडल के साल 1940 के प्रस्ताव के अनुसार डॉ. हेडगेवार का तेल चित्र, छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा के साथ ही लगाया जाएगा। साथ ही ‘डॉ. हेडगेवार महाराष्ट्र मंडल और छत्तीसगढ़’ विषय पर सुनील किरवई की पुस्तक का भी विमोचन किया जाएगा। डॉ. हेडगेवार की जयंती के मौके पर मंडल की कार्यकारिणी, विभिन्न समितियां के पदाधिकारी व आजीवन सभासद उपस्थित रहे।