FASHION; कौन है मणिका विश्वकर्मा? जिसने मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का जीता खिताब, रचा नया इतिहास

जयपुर, राजस्थान की बेटियां फेशन वर्ल्ड में लगातार राजस्थान का नाम रोशन कर रही हैं. ऐसे ही राजस्थान के श्रीगंगानगर की रहने वाली 22 साल की मणिका विश्वकर्मा जिन्होंने हाल ही में मिस यूनिवर्स इंडिया-2025 का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया. मणिका विश्वकर्मा ने देशभर की 48 लड़कियों को हराकर मिस यूनिवर्स इंडिया-2025 ताज अपने नाम किया. इसी जीत के साथ अब मणिका 21 नवंबर 2025 को थाईलैंड के में होने वाली मिस यूनिवर्स 2025 प्रतियोगिता जिसमें 130 देशों की सुंदरियां के सामने मणिका भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. जो राजस्थान के लिए भी गौरव का पल होगा. दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित सौंदर्य प्रतियोगिता मिस यूनिवर्स इंडिया जिसमें बुद्धिमत्ता, आत्मविश्वास और सौंदर्यता का संगम होता है उस ताज को जीतकर मणिका विश्वकर्मा ने राजस्थान का नाम रोशन किया हैं.

मणिका सोशल मीडिया खूब फेमस हैं उनके हजारों फेंस सोशल मीडिया पर हैं. पढ़ाई के साथ-साथ ही वह लम्बे समय से फेशन वर्ल्ड में पेजेंट्री और मॉडलिंग के लिए तैयारी कर रही है.
कौन हैं मणिका विश्वकर्मा
मणिका विश्वकर्मा राजस्थान के श्रीगंगानगर के एक सामान्य परिवार से आती हैं वर्तमान में वह पॉलिटिकल और इकॉनोमिक्स की फाइनल ईयर की स्टूडेंट हैं, इससे पहले वह जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी से पढ़ चुकी हैं. पढ़ाई और फेशन के साथ मणिका नेशनल अवॉर्डी आर्टिस्ट भी हैं. इसके अलावा वह न्यूरोनोवा नाम के साथ सामाजिक सेवा के कार्य भी करती हैं जिसमें एडीएचडी के बारे में लोगों को जागरूकता करती हैं. मणिका विश्वकर्मा NCC की स्टूडेंट भी रही हैं. पढ़ाई के साथ उन्हें पेंटिंग और नृत्य की कई प्रतियोगिताएं जीत चुके हैं जिसके लिए उन्हें राजस्थान ललित कला अकादमी और जे. जे. स्कूल ऑफ आर्ट्स जैसी प्रतिष्ठित संस्थानों से सम्मान मिल चुका है.

मिस यूनिवर्स राजस्थान 2024 रह चुकी है मणिका
मणिका विश्वकर्मा के जीत और विश्वास का सफर तब से शुरू हुआ जब उन्होंने मिस यूनिवर्स राजस्थान 2024 का ताज पहना और इसके बाद ही वह अब मिस यूनिवर्स इंडिया-2025 बनने के बाद अंतरराष्ट्रीय मंच पर अब भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. मणिका विश्वकर्मा ने मिस यूनिवर्स राजस्थान खिताब जीतने के बाद ही उन्होंने ठान लिया था की वह एक दिन फेशन वर्ल्ड में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी, आपको बता दें मणिका विश्वकर्मा विदेश मंत्रालय द्वारा आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय पहल BIMSTEC Sewocon में भारत की ओर से प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. मिस यूनिवर्स इंडिया-2025 जीतने के बाद उनकी इस जीत से राजस्थान की बेटियों को भी प्रेरणा मिली हैं.