कानून व्यवस्था
NAXALITE; जनअदालत लगाकर उपसरपंच को उतारा मौत के घाट, पुलिस मुखबिरी के शक में हत्या
कांकेर, छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के नक्सल प्रभावित पखांजूर में नक्सलियों एक बार फिर जमकर आतंक मचाया है। खबरों के अनुसार नक्सलियों ने जनअदालत लगाकर छोटेबेठिया थाना के कंदाडी गांव के उपसरपंच रामसू कचलामी की हत्या कर दी है। नक्सलियों ने अचिनपुर गांव में बैनर और पर्चा फेंककर घटना की जिम्मेदारी ली है।
बताया जा रहा है कि नक्सलियों के पुलिस मुखबिरी के शक में उपसरपंच को मौत के घाट उतारा है। हालांकि मृतक उपसरपंच का अभी तक शव बरामद नहीं किया जा सका है। वहीं नक्सलियों ने पखांजूर के अचिनपुर और बुरका गांव में सड़क काट दिया है। इससे लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया है।